180 करोड़ की फिल्म बेबी जॉन फ्लॉप देने के बावजूद वरुण धवन को कोई फर्क नहीं पड़ा है जी हां वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ मिलकर मुंबई में नया घर खरीदा है इस घर की कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं इंडेक्स टेप की रिपोर्ट के मुताबिक वरुन धवन और उनकी पत्नी नताशा ने मुंबई के जूहू इलाके में एक लग्जरी अपार्टमेंट लिया है.
जिसकी कीमत 44 करोड़ है यह अपार्टमेंट जुहू इलाके में बन रही डी डेकोर 20 की सातवीं मंजिल पर है य अपार्टमेंट 5112 स्क्वायर फीट का है जो रोयरा कालीन से बना है और इसमें चार कार पार्किंग की जगह है डी डेकोर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इस इमारत का निर्माण कर रही है साल की सबसे बड़ी फ्लॉप देने के बाद भी वरुण धवन ने यह संपत्ति खरीद ली है यह घर कितना आलीशान होने वाला है.
इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते दुनिया का सारा ऐश आराम वरुण को इस घर के अंदर मिलेगा वरुण अभी जूही इलाके में ही रहते हैं वह पत्नी नताशा और बेटी के साथ 4 बीएच के अपार्टमेंट में रहते हैं वरुण 2017 में अपने इस घर में शिफ्ट हुए थे जिसे उनकी मां ने डिजाइन किया था.
बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार अमिताभ बच्चन शाहरुख खान सनी देवल सहित कई बड़े सेलिब्रिटीज इसी एरिया में रहते हैं वरुण और नताशा का यह घर इसी साल जून महीने में बनकर तैयार हो जाएगा फिलहाल वरुण और नताशा इतने महंगे घर को खरीदकर सुर्खियों में आ गए हैं.