स्टारकिड वरुण धवन की अगली फिल्म होगी डॉली चायवाला की बायोपिक पे…

कूली नंबर वन बनने के बाद क्या अब वरुण धवन चाय वाला बनने की तैयारी कर रहे हैं आपको बता दें कि वरुण धवन की एक सोशल मीडिया पर फोटो काफी वायरल हो रही है इस फोटो में वरुण धवन एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं बाल लंबे मूंछे लगा रखी है इसके अलावा वरुण धवन ने ब्लैक पैंट रेड जैकेट ब्लैक टाई और वाइट शर्ट पहना हुआ है और वरुण धवन के लुक को देखकर अब लोग कह रहे हैं कि वरुण धवन क्या डॉली चाय वाला की बायोपिक में काम कर र हैं वरुण धवन की फोटो अपने फैंस के साथ की है और उनका यह अजीब लुक देखकर लोग भी हैरान हैं.

लोग सोच नहीं पा रहे हैं कि वरुण ऐसी कौन सी फिल्म कर रहे हैं जिसमें उन्हें यह लुक लेना पड़ा है कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया है कि शायद वरुण धवन ने सीक्रेट डॉली चाय वाला की बायोपिक में काम करना शुरू कर दिया है और यह लुक वहीं का है हालांकि सच्चाई क्या है यह तो लोगों को नहीं पता लेकिन अब वरुण धवन डॉली चाय वाला बन पाएंगे या नहीं इस पर एक नई बहस शुरू हो गई है कुछ लोगों का कहना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितने भी छपरी रोल्स है वो वरुण धवन बेहतरीन तरीके से करते हैं तो वरुण धवन की कास्टिंग डॉली चाय वाला के लिए एकदम सही है वहीं कुछ का कहना है कि यह तो बहुत ही बकवास कास्टिंग की है डॉली चाय वाला एकदम पतला दुबला है.

और वरुण धमन के तो मसल्स हैं सिक्स पैक एब्स है वहीं कुछ का कहना है कि यह भी कोई टॉपिक है किसी फिल्म का जो फेमस लोग हैं उन पर फिल्म बनाओ डॉली चाय वाला पर क्या फिल्म बनेगी कुछ इस तरह से लोगों ने रिएक्ट किया है वैसे आपको बता दें कि डॉली चाय वाला भी कुछ कम फेमस नहीं है रिसेंटली डॉली चायवाला सुर्खियों में तब आए थे जब बिल गेट्स ने उनकी चाय की थड़ी से चाय पी थी और इलेक्शन प्रमोशंस के दौरान कई पॉलिटिशियन ने आकर उनकी थड़ी पर ही प्रमोशंस किए थे.

Leave a Comment