वरुण धवन को आया गुस्सा अक्सर स्क्रीन पर हंसी मजाक करने वाले वरुण धवन सोशल मीडिया पर गुस्सा हो रहे हैं वरुण धवन ने आज एक पोस्ट शेयर की जिसमें वह आईपीएल के स्टाफ मेंबर्स पर भड़कते नजर आए हैं एक्चुअली हुआ यूं कि आईपीएल मैचेस के दौरान वन ऑफ द स्टेडियम में एक स्ट्रे डॉग घुस आया मैच चल रहा था सभी लोग थे और वहां पर जब ग्राउंड में डॉग आ गया तो ग्राउंड स्टाफ ने उस डॉग को धक्के मार के बाहर निकाला उसे लाते मार कर बाहर निकाला.
बस इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसी वीडियो को शेयर करते हुए वरुण धवन ने आईपीएल के स्टाफ की क्लास ली है वरुण धवन ने कहा है कि प्लीज समझो वो एक डॉग है कोई फुटबॉल नहीं कि उसे इस तरह से बाहर निकाल रहे हो और उसने किसी को नुकसान भी नहीं किया ना ही वो भोंका ना ही उसने किसी को काटा अलग तरीके से भी उसे वहां से हटाया जा सकता था.
लेकिन इन्होंने यह जो तरीका अपनाया है इस डॉग को यहां से हटाने का यह बहुत गलत है सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रही है और कई लोग इस वीडियो पर अपना गुस्सा जता रहे हैं उन्हीं में से एक वरुण धवन भी है एक्चुअली जो वीडियो है वो भी काफी डिस्टर्बिग है देखा जा सकता है कि काफी लोग खड़े है.
और उनके बीच में कुत्ता भटक जाता है और तभी सभी लोग उस डॉग को अपने पैर से रोकने की कोशिश करते हैं पैर से धक्का देने की कोशिश करते हैं और दो-तीन लोग उसके साथ ऐसा करते हैं जिसे देखकर वरुण धवन का दिल टूट गया और वो खुद को रोक नहीं पाए यही कारण है कि उन्होंने सभी की क्लास लगाई है.
बात करें वरुण धवन की तो जल्द ही वरुण धवन डैड बनने वाले हैं उनकी वाइफ नताशा प्रेग्नेंट है और वर्क की अगर बात करें तो वरुण धवन फिलहाल साउथ की एक फिल्म कर रहे हैं इसके अलावा भी उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स काफी इंटरेस्टिंग है.