टाइगर 3 में सलमान-शाहरुख से भिड़ने वाले बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का निधन हो गया..

टाइगर 3 में फीचर हुए एक्टर और बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वरिंदर सोशल मीडिया पर बतौर वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर के नाम से वायरल थे। उनकी कद काठी देखकर सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म टाइगर 3 में रोल दिया था,

इसके अलावा वो रोल टाइगरर्स ऑफ सुंदरवन और मरजामा जैसी मूवी में भी नजर आ चुके थे। वरिंदर के मैनेजर यदर सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके कंधे और बाईसेप्स में पिछले कुछ समय से दर्द हो रहा था। इस कारण 9 सितंबर को उन्हें अमृतसर के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहां उन्हें एक स्टैंडर्ड सर्जिकल प्रोसीजर से गुजरना था,

ऑपरेशन शुरू हुआ और ठीक तरह से चला। मगर फिर डॉक्टर्स ने पाया कि ऑपरेशन के दौरान उन्होंने रिस्पांस करना बंद कर दिया है। शाम में उनके भतीजे ने जानकारी दी कि विजेंद्र की हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत हो गई है। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर वह इसमें नाकाम रहे। 53 साल के विजेंद्र सिंह घुमन ने टाइगर 3, मरजावा रोड टाइगरर्स ऑफ सुंदर बंस और कबड्डी बंस अगेन जैसी मूवी में काम किया है। वो पहली बार चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने 2009 में मिस्टर इंडिया का बॉडी बिल्डिंग टाइटल जीता था,

ऐसा करने वाले वो पहले शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर थे। ई टाइम्स के मुताबिक वो दुनिया के पहले प्रोफेशनल वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर हैं। उनकी यही डेडिकेशन देख आर्नोल्ड स्वासनेगर ने उन्हें एशिया में अपना फिटनेस ब्रांड प्रमोट करने के लिए ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था। वरिंदर ने अनमोल के साथ इंटरव्यू में सलमान से अपनी मुलाकात का किस्सा सुनाया था। उनके मुताबिक वो 2010 के दौरान महाराष्ट्र में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप्स का ट्रायल दे रहे थे,

वहां उनका सिलेक्शन हो चुका था। अगले दिन उनके होटल रूम के बाहर एक लड़का आया जो सलमान खान का जिम ट्रेनर था। लड़के ने बताया कि सलमान पास में ही दबंग की शूटिंग कर रहे हैं। इसलिए उन्हें चलकर उनसे मुलाकात कर लेनी चाहिए। वरिंदर सलमान की स्क्रीन प्रेजेंस के दीवाने थे। वो झट से इसके लिए तैयार हो गए। जब वो सेट पर पहुंचे, तो सलमान उन्हें देखकर सरप्राइज़ हो गए। उन्होंने वरिंदर से कहा, “मैंने फॉरेन के इतने बॉडी बिल्डर देखे हैं,

मगर तेरी तरह ड्रिल डोल और बॉडी साइज वाला आज तक नहीं देखा।” इसके बाद 2023 में आई सलमान की फिल्म टाइगर 3 में भी वरिंदर नजर आए। फिल्म के एक सीन में सलमान के किरदार टाइगर को कैद कर लिया गया है। वह भाग ना सके इसलिए उस जेल की सिक्योरिटी का जिम्मा वरिंदर को दिया गया है। जब पठान टाइगर को कैद से छुड़ाने आता है तो दोनों की भिड़ंत वरिंदर के पात्र से होती है। फिल्म से इत वरिंदर मिस्टर एशिया के भी रनर अप रह चुके हैं,

कुछ समय पहले उन्होंने बताया था कि फिल्मों और बॉडी बिल्डिंग के अलावा वो 2027 के पंजाब इलेक्शन में भी अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। हालांकि ऐसा कुछ होने से पहले ही उनका निधन हो गया। वरिंदर की मौत ने एक बार फिर बॉडी बिल्डर्स में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों पर सवाल खड़ा कर दिए हैं। आमतौर पर यह धारणा बनी रहती है कि बॉडी बिल्डर्स पूरी तरह फिटनेस से जुड़े काम करते हैं। इसलिए उन्हें कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना कम है,

मगर पिछले कुछ सालों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी कई मामले सामने आए हैं। जहां फिटफाट लोगों की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई है। कई बॉडी बिल्डर्स ने जिम के भीतर अपना दम तोड़ दिया तो कुछ ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भी कुछ समय पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई लेजेंड हul्क हॉगन भी हार्ट अटैक के कारण ही गुजरे थे। यंग एथलीट्स में ब्रेवयार्ड, डेनी हैवक और जॉन क्लिंगर की भी जान इसी वजह से गई। अपनी फिटनेस के लिए पहचानने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और पुनीत राजकुमार की मौत का कारण भी कार्डियक अरेस्ट ही था।

Leave a Comment