उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर दिखाया अपना बैग, लोग हुए हैरान..

उर्वशी रोतेला ने कांस में वह कारनामा कर दिया है जिसके बारे में कोई इंडियन एक्ट्रेस अपने दिमाग में भी नहीं सोच सकती उर्वशी कांस के रेड कारपेट पर वूमन अंडरगारमेंट का पर्स लेकर पहुंची कांस के रेड कारपेट पर उर्वशी रोतेला तीसरी बार उतरी और इस बार उन्होंने सुर्खियों में आने के लिए बिकनी बैग लिया हुआ था उर्वशी रोतेरा इन दिनों अपने कांस लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.

पहले दिन जब वह रेड कारपेट पर नजर आई तो उनके आउटफिट से ज्यादा उनके मेकअप और तोते वाला बैग चर्चा में रहा दूसरी बार जब वह रेड कारपेट पर नजर आई तो उनके आउटफिट में एक बड़ा छेद होने की वजह से वो लाइमलाइट में आ गई अब तीसरी बार वह रेड कारपेट पर पहुंची तो एक बार फिर उनका बैग चर्चा में आ गया उर्वशी ने तीसरी बार जोलीपॉली कस्टम काउचर का गोल्डन गाउन पहना हुआ था.

इसे गोल्डन और स्टोन वर्क से डिजाइन किया गया था इसमें स्लीव्स को लॉन्ग टेल डिजाइन और गाउन को भी काफी अच्छे से डिजाइन किया गया था इसके साथ उन्होंने प्रिं क्रिस्टल की माला और हुप्स इयरिंग्स को वअ किया था मेकअप लुक को बोल्ड क्रिएट किया गया था वहीं हेयर स्टाइल को स्लीक रखा गया था.

वहीं उर्वशी के इस अनोखे हैंडबैग की बात की जाए तो उन्होंने इस बार पेस्टल कलर वाले ड्रेस के साथ डायमंड वर्क वाले हैंडबैग को कैरी किया जिसे जूथिट लीवर काउचर ने डिजाइन किया है इस बैग को ब्रा डिजाइन में क्रिएट किया गया है आगे फ्रंट पर डायमंड के नेकलेस को भी लगाया गया है ऐसे में यह बैग और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है उर्वशी के इस अनोखे बैग की कीमत ₹5,32,000 बताई जा रही है.

इस बैग के साथ उर्वशी ने रेड कारपेट पर खूब पोज़ दिए उर्वशी को पता है कि खबरों में कैसे रहा जाता है वह इसकी ट्रिक जान गई हैं और इसलिए वह कांस पहुंचकर दुनिया भर की मीडिया का अटेंशन गैब कर रही हैं वेल आपको कैसा लगा उर्वशी का यह बैग अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment