फीमेल फैन को लिप पर किस करने की वायरल वीडियो पर अब सिंगर उदित नारायण का रिएक्शन आया है और जो लोग यह कह रहे थे कि यह वीडियो फेक है या यह वीडियो एआई है उदित नारायण के रिएक्शन ने बता दिया है कि ना यह वीडियो फेक है ना ही यह वीडियो एआई जनरेट है यह वीडियो रियल है उदित नारायण ने रिएक्ट करते हुए कहा मेरी ऐसी इमेज नहीं रही है मैं पिछले 45 इयर्स से इंडस्ट्री में एक्टिव हूं.
और कभी मैंने किसी को भी फोर्सेबल किस नहीं किया है मैं जब कंसर्ट में होता हूं मेरे फैंस मेरे पास आते हैं मैं झुकता हूं उनके सामने क्योंकि मुझे लगता है कल यह प्यार हो ना हो कल यह वक्त फिर लौट कर आए ना आए उदित नारायण ने कहा कि फैंस का यह प्यार है और फैंस का प्यार देने का तरीका अलग-अलग होता है कोई हाथ वेव करता है कोई हैंड शेक करता है कोई गले लगता है तो कोई किस करता है.
और फीमेल फैन के साथ वो जो मूमेंट था वो स्पॉन्टेनियस मूमेंट था वरना हम लोग डिसेंट लोग हैं हम इस तरह की हरकतें नहीं करते हैं फैंस की दीवानगी होती है उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए इस मुद्दे को इतना उड़ाने की जरूरत नहीं है उदित नारायण का यह भी मानना है कि जो वीडियो सर्कुलेट कर रखा है वो उनकी इमेज को खराब करने के लिए सर्कुलेट किया गया है और उनका मानना है कि वो कुछ भी करते हैं.
तो कुछ लोग हैं जो कंट्रोवर्सी खड़ी करने की कोशिश करते हैं इसीलिए मेरा बेटा बेटा आदित्य कुछ बोलता ही नहीं है तो कंट्रोवर्सी नहीं होती है लोगों को यह समझना चाहिए कि जब मैं स्टेज प होता हूं तो फैंस बहुत खुश होते हैं और उन्हें खुश रखना हमारा काम है इस बात को इतना तूल नहीं दिया जाना चाहिए आपको बता दें कि उदित नारायण की जो वीडियो है उसमें वो कई सारी फीमेल फैंस को गाल पर किस कर रहे हैं.
और जो चली गई है लौटकर उसे इशारा कर कर वापस बुला रहे हैं साथ ही एक फीमेल फैन के साथ उनका एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वो फीमेल फैन को लिप टू लिप किस कर रहे हैं और इसी पर लोगों ने रिएक्ट करते हुए कहा कि सर आपकी बहुत रेस्पेक्ट है इस तरह की हरकतें ना करें.