“उखाड़ दिया” का लिया Uddhav Thackeray से Kangana ने अब बदला, सत्ता जाने के बाद…

कंगना रनौत ने शुरू से ही अपना पॉलिटिकल चॉइस क्लियर रखा है कंगना रनौत मोदी भक्त है बीजेपी की सपोर्टर है यह उनके ट्वीट्स यह उनके पोस्ट से पता चलता है कंगना रनौत ना सिर्फ मोदी जी की पार्टी को खुलकर सपोर्ट करती है बल्कि उनकी अपोजिशन पार्टी वालों को खुलकर सुनाती भी बहुत है.

इसके कारण कंगना रनौत को काफी कीमतें भी चुकानी पड़ी उनका बंगला भी तोड़ा गया उद्धव ठाकरे की पार्टी से जब कंगना रनौत ने पंगा लिया था तब उन्हें बहुत कुछ बर्दाश्त करना पड़ा था लेकिन अब जब उद्धव ठाकरे पावर में नहीं है तो एक बार फिर से कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे का नाम लिया है और उनका मजाक उड़ाया है.

कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी का जिक्र किया है और इन दोनों को कॉमेडी फिल्म के डम विलन से कंपेयर किया है जैसे अंदाज अपना-अपना में रॉबर्ट और भल्ला होते हैं वैसे कंगना रनौत के यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और लोग एक बार फिर से कंगना को आगाह कर रहे हैं कि कभी भी पॉलिटिक्स में कुछ भी बदल सकता है.

ऐसे में कंगना को पंगा नहीं लेना चाहिए पिछले कुछ समय में कंगना ने जितने भी पंगे लिए हैं उसकी खासी कीमत उन्होंने चुकाई है अच्छी खासी फिल्में दे चुकी है बहुत सारे अवार्ड्स जीत चुकी है अपने दम पर अपना नाम बना चुकी है लेकिन खुलकर पॉलिटिक्स पर बोलने की उन्होंने कीमतें चुकाई है.

पिछले कुछ समय में ना उनकी फिल्में सुपरहिट हुई है और ना ही उनकी फिल्मों को वो रिस्पांस मिला है जिस लेवल की एक्ट एक्ट्रेस कंगना रनौत थी आपको क्या लगता है कंगना रनौत का पॉलिटिक्स पर बोलना और इस तरह से खुलकर अपने विचार रखना ठीक है कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.

Leave a Comment