ट्विंकल खन्ना अक्सर ऐसे मुद्दों पर काफी वोकल रहती है जिन मुद्दों पर सेलिब्रिटीज ज्यादातर बार चुप ही रहते हैं अब ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने दोनों बच्चों के कलर डिफरेंस के बारे में बात की है ट्विंकल खन्ना दो बच्चों की मदर है उनका बेटा आरव है और उनकी एक बेटी नितारा भी है आरव और नितारा के कॉम्प्लेक्शन में काफी डिफरेंस है आरफ बहुत फेयर कॉम्प्लेक्शन है.
जबकि बात करें नितारा की तो उनका कॉम्प्लेक्शन आरफ से काफी अलग है अब इसी पर ट्विंकल खन्ना ने बात करते हुए कहा है कि मुझे कभी भी मेरी बच्ची में कुछ अजीब नहीं लगा क्योंकि वह एक नॉर्मल इंडियन गर्ल की तरह दिखती है लेकिन हमारी इंडियन सोसाइटी में कलर को लेकर ये चीजें एजिस्ट करती है लोग कलर कॉम्प्लेक्शन पर बात करते हैं लेकिन ट्विंकल खन्ना ने अपने घर में इस रंग भेद को बढ़ावा नहीं दिया और जिसका जो कॉम्प्लेक्शन है.
उसे नॉर्मलाइज करने की कोशिश की उन्होंने अपनी बेटी को बताया कि तुम बेहद खूबसूरत सरत हो ठीक मेक्सिकन पेंटर फ्रीडा कालो की तरह जो बहुत सुंदर पेंटिंग करती थी उनकी आइब्रोज बहुत मोटी थी तो लोग उन्हें जज करते थे लेकिन वह अपने आर्ट से जानी जाती थी ट्विंकल खन्ना ने कहा कि मैंने तो मेरी बेटी को यह रियलाइफ करवाया है कि तुम्हारी जो स्किन टोन है वो गोल्डन टच देती है तुम्हें और नितारा अपनी स्किन टोन में काफी कॉन्फिडेंट फील करती है.
और वह अक्सर स्किन टोन पर बहुत ही कॉन्फिडेंटली बात भी कर देती है कुछ इस तरह से ट्विंकल खन्ना ने अपनी बेटी को जो स्किन टोन डिफरेंस है उनका उनके भाई से उसको लेकर एक बहुत ही अच्छी तरह की बात समझाई हुई है इस कम उम्र में ही नितारा ने यह सीख लिया है कि जिसका भी जो कलर है आप उससे प्यार करो सब ह्यूमन बीइंग है.