TMKOC के Maker Asit Modi को बड़ा झटका Jeniffer ने जीता Case…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री की हुई बड़ी जीत जेनिफर मिस्त्री जो इस शो में रोशन भाभी का किरदार निभाती थी आपको याद हो तो उन्होंने यह शो इसलिए छोड़ा था क्योंकि शो के दौरान उनके साथ बहुत गलत व्यवहार हुआ था और उनके साथ बदतमीजी की गई और बदतमीजी करके उन्हें ना सिर्फ शो से हटाया गया बल्कि उनका पैसा भी नहीं दिया गया.

जेनिफर मिस्री ने इसके बाद शो के में असित मोदी पर केस किया था सेक्सुअल हरेसमेंट का यह केस था इसके अलावा शो के जो दूसरे मेंबर्स हैं जिसमें सोहेल नाम का एक शख्स है जो बहुत सबसे बदतमीजी करता था और जेनिफर मिस्त्री से भी बहुत बदतमीजी की उनके खिलाफ भी केस था अब इस केस में बड़ी जीत जेनिफर मिस्त्री की हुई है.

क्योंकि कोर्ट ने असित मोदी को जेनिफर मिस्त्री को परेशान करने के लिए वर्क प्लेस पर हैरेस करने के लिए और सेक्सुअल हैरेसमेंट के लिए ₹ लाख का कंपनसेशन देने का ऑर्डर दिया है इसके अलावा जेनिफर मिस्री के जो अनपेड ड्यूज है जो कि 25 से 30 लाख है वो अनपेड ड्यूज 10 पर इंटरेस्ट के साथ लौटाए असित मोदी इस तरह का कोर्ट ने असित मोदी को ऑर्डर दिया है.

जेनिफर मिस्त्री का कहना है कि उनके लिए यह लड़ाई काफी टफ थी क्योंकि असित मोदी बड़ा प्रोड्यूसर है उसने केस को बहुत इन्फ्लुएंस करने की कोशिश की लेकिन अब फाइनली कोर्ट ने डिसीजन सुनाया है और इससे जेनिफर मिस्त्री खुश है लेकिन अभी भी वह पूरी तरह से इसे जस्टिस नहीं मानती है उनका कहना है.

कि असित मोदी के अलावा सोहेल रमानी के खिलाफ भी उन्होंने कंप्लेंट की थी इन दोनों को पनिशमेंट नहीं दिया गया है और इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है अभी तो सिर्फ मुझे वो चीज मिल रही है जिसकी मैं हकदार थी जो मेरे हक का पैसा था लेकिन इन्होंने जो वर्क प्लेस पर एक आर्टिस्ट के साथ गलत किया.

उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए कोर्ट को पनिश करना चाहिए जेनिफर मिश्री ने बॉलीवुड ठिकाना के साथ बातचीत करते हुए बताया कि फिलहाल तो वो जीत को एंजॉय कर रही है लेकिन जल्द ही वो इस केस को हाई कोर्ट में लेकर जाएगी असित मोदी को पनिशमेंट तो वो दिलवा कर ही रहेगी.

Leave a Comment