और जिसके जैसे कर्म है उसको वैसा फल मिलना चाहिए। ये आपका कहना है। यकीन माने यकीन माने और यकीन ही माने बहुत जल्द आपको अपने कर्मों का फल मिलेगा। भुगतना पड़ेगा। जेल से छूटने के बाद तान्या मित्तल के बॉयफ्रेंड ने बड़ा बयान दिया है। बलराज सिंह ने कहा है कि बहुत जल्द तान्या मित्तल को उनके कर्मों की सजा जरूर मिलेगी। जब तान्या मित्तल बिग बॉस के घर में थी तो बलराज ने खुद को उनका एक्स बॉयफ्रेंड बताते हुए उन्हें एक्सपोज किया था,
बलराज ने कहा था कि तान्या बहुत बड़ी फेक पर्सनालिटी हैं और वह लोगों का बखूबी इस्तेमाल करना जानती हैं। वह कोई स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसरर नहीं है बल्कि पॉपुलरिटी पाने के लिए उन्होंने भगवान का सहारा लेकर लोगों को बेवकूफ बनाया है। बलराज ने यह भी कहा था कि तान्या उतनी अमीर नहीं है जितना कि वह बताती हैं। बलराज ने यह भी दावा किया था कि तान्या चार बॉयफ्रेंड रखने की बात कहती हैं,
इस इंटरव्यू के बाद बलराज को एक मामले में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था। अब जब तान्या मित्तल बिग बॉस से बाहर आ गई हैं तो 3 महीने बाद बलराज भी जेल से रिहा हुए हैं और रिहा होते ही उन्होंने इस तरह तान्या मित्तल को लपेटा है। मेरी टीम ने मुझे एक क्लिप भेजा जिसमें तान्या मित्तल बोल रही हैं कि मेरे बिग बॉस से निकलने से पहले उन्हें जेल भी हो गई। जिसके जैसे कर्म उसको वैसा तो मैं आपको बता दूं कि मित्तल साहब आपको ही पता है कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं,
और मैंने एक भी बात झूठ नहीं बोली है आपको लेकर के दूसरा मुझे मेरे कर्मों का फल तो मिल चुका है और ईश्वर आपको भी आपके कर्मों का फल जरूर देगा और जिसके जैसे कर्म है उसको ऐसा फल मिलना चाहिए यह आपका कहना है यकीन माने यकीन माने और यकीन ही माने बहुत जल्द आपको अपने कर्मों का फल मिलेगा भुगतना पड़ेगा जो झूठ बोलते हो आप जो चीजें करते हो और मैं इस बात पे बात भी नहीं करना चाहता था,
मैं अपने काम में ही इतना व्यस्त हूं निकलने के बाद में कि मुझे वक्त ही नहीं है ऐसी चीजों पे बात करने का और आप पहले भी मैं बोल चुका हूं आप बिजनेस वूमेन बहुत अच्छी हैं। आप लोगों का यूटिलाइज करना बहुत अच्छे से जानती हैं। तो कृपया मुझसे दूर रहें। मेरे बारे में ज्यादा बात ना करें और अपने काम पर ध्यान दें और अपने कर्मों का फल का इंतजार करें। गॉड ब्लेस यू। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तान्या ने बलराज को अपना बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया था,
तान्या के मुताबिक उनका सिर्फ एक बॉयफ्रेंड था जिसने उन्हें बदसूरत कहकर ब्रेकअप कर लिया था। इसके बाद उन्होंने खुद को सुंदर बनाया। फिलहाल तान्या इन दिनों अपनी अमीरी साबित करने के लिए जी जान का जोर लगा रही हैं। तान्या हाल ही में ग्वालियर पहुंची थी। जहां परिवार वालों ने उनका स्वागत किया।