काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनीशा मुखर्जी ने यशराज के बेटे उद चोपड़ा के साथ अपने अफेयर को लेकर सनसनी खेच खुलासा किया है वहीं तनीशा ने अपने दूसरे बॉयफ्रेंड अरमान कोली को टॉक्सिक और डिप्रेस्ड बताया है तनीशा उन स्टार किट्स में से एक हैं जो बॉलीवुड में अनसक्सेसफुल रहे हैं तनीशा को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया गया लेकिन उनका करियर कभी ऊंचाई पर नहीं आ सका तनीशा ने साल 2005 में उदय चोपड़ा के साथ फिल्म नील एंड निक्की से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया.
इसी फिल्म के दौरान उदय और तनीशा एक दूसरे को डेट करने लगे फिल्म में तनीशा और उदय ने खूब सीन दिए सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में तनीशा ने कहा कि उन्हें सीन देने में जरा भी दिक्कत नहीं हुई क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ काम कर रही थी उदय से ब्रेकअप को लेकर तनीशा ने कहा कि हम दोनों ने इस बात को रिलाइज किया कि हमारे बीच चीजें नहीं बन रही हैं तनीशा ने बताया कि इस ब्रेकअप ने उन्हें इमोशनली तोड़ दिया था वही अरमान कोली के संग बिग बॉस में तनीशा का अफेयर शुरू हुआ.
तनीशा ने बताया कि अरमान ने उन पर पाबंदियां लगाने की कोशिश की यह 2 साल उनके लिए बेहद मुश्किल रहे क्योंकि अरमान एक टॉक्सिक और डिप्रेस्ड इंसान थे तनीशा ने बताया कि उन्होंने खुद अरमान कोली को छोड़ दिया फिलहाल तनीशा इन दोनों रियलिटी शो झलक दिखलाजा में नजर आ रही हैं 45 साल की तनीशा ने यह भी कहा कि वह आज भी अपना घर बसाना चाहती हैं वह बच्चे पैदा करना चाहती हैं और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन उन्हें अपना पार्टनर जरूर मिलेगा.