अगर आपको लगता है कि बॉलीवुड में सबसे रॉयल घर शाहरुख खान का है तो आप बिल्कुल गलत हैं उन्हीं की एक एक्ट्रेस ने ऐसा घर बनाया है जो किसी सेवन स्टार होटल की तरह है और वह भी सिर्फ एक फिल्म करके जी हां आपको शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश की एक्ट्रेस गायत्री जोशी तो अच्छी तरह से याद होंगी जिनकी खूबसूरती पर हर कोई मरमिटा था हीरे सी मुस्कान सुनहरे बाल झील सी आंखें और बिल्कुल हिंदुस्तानी नैन नक्श.
महज एक फिल्म से ही गायत्री लोगों के दिल में ऐसी बसी कि आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाए एक फिल्म के बाद गायत्री फिल्मों से गायब हो गई लोग उन्हें बार-बार देखना चाहते थे लेकिन गायत्री ने फिल्में छोड़ने का फैसला किया और बिजनेसमैन विकास ओबरॉय से शादी कर ली गायत्री इन दिनों मुंबई में अपने शानदार बीच फ्रंट हवेली के लिए चर्चा में हैं हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने फैंस को गायत्री के घर की एक झलक दिखाई और इस घर को देखने के बाद आप यह कहेंगे कि ऐसा घर तो अंबानी का भी नहीं है गायत्री के बंगले के एथिस्टिक कॉर्नर्स ग्रैंड डिज़ एलगेंट और लार्जर दन लाइफ इंटीरियर ने हर किसी का मन मोह लिया है.
गायत्री जोशी ने हाल ही में अपने करीबी दोस्त सोनाली बेंद्रे के साथ अपने घर में एक प्राइवेट गैदरिंग होस्ट की जिसकी झलक सोनाली बेंद्रे ने अपने अकाउंट पर शेयर की है पर वीडियो शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा क्या शाम थी गायत्री हमें अपने खूबसूरत घर में स्वागत करने और मेरे साथ इस पार्टी की होस्टिंग के लिए धन्यवाद जो पुराने दोस्तों और नए ज्ञान से भरपूर थी सोनाली ने जो वीडियो शेयर किया है.
उसमें उन्हें सबसे पहले गायत्री से मिलते देखा जा सकता है इसके बाद वह गायत्री जोशी के लिविंग रूम की झलक दिखाती हैं जिसमें पेड़-पौधों से भरा बरामदा है जो बेहद खूबसूरत नजारा पेश करता है एक्ट्रेस का घर खूबसूरत पेंटिंग और भव्य डिजाइन से सजा हुआ है घर के बाकी हिस्सों में लकड़ी का काम देखने को मिलता है जो इसे क्लासिक लुक दे रहा है गायत्री जोशी का घर अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
जिससे समुंदर के किनारे का भी खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है गायत्री जोशी ने साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और अपनी पहली फिल्म से ही खूब तारीफें बटोरी लेकिन दमदार शुरुआत के बावजूद गायत्री ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया बाद में उन्होंने जानेमाने बिजनेसमैन विकास ओबरॉय से शादी कर ली जो ओबरॉय कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं फिलहाल गायत्री का यह घर आपको कैसा लगा अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.