सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं, पैसे नहीं होने पर मुंबई छोड़ रही हैं..

सुष्मिता सेन की भाभी और टीबी की फेमस एक्ट्रेस चारू असोपा के बहुत बुरे दिन आ गए हैं चारू की माली हालत ठीक नहीं है चारू ने मजबूर होकर मुंबई छोड़ दिया है वह अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं हाल ही में चारू का ऑनलाइन सलवार कमीज और साड़ियां बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसे देखकर लोग चौंक गए अरबपति ननंद की भाभी होने के बाद भी चारू की ऐसी हालत हो गई है.

चारू ने सुष्मिता के छोटे भाई राजीव के साथ साल 2019 में शादी रचाई थी लेकिन 2023 में ही उनका तलाक हो गया तलाक के बाद भी राजीव और चारू के बीच करीबियां देखी गई राजीव और चारू की एक बेटी भी है हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चारू ने कंफर्म किया है कि वह वास्तव में ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं.

चारू ने कहा मैं अपने होमटाउन बीकानेर राजस्थान में आ गई हूं मैंने फिलहाल मुंबई छोड़ दिया है और मैं अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं जियाना और मुझे यहां आए 1 महीने से ज्यादा हो गया है मुंबई में रहना आसान नहीं है इसमें पैसे लगते हैं मेरे लिए महीने का खर्च एक ₹1.5 लाख आता था जिसमें किराया और बाकी सब कुछ शामिल था जो आसान नहीं था इसके अलावा जब मैं शूटिंग कर रही होती थी.

तो मैं जियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी यह बेहद मुश्किल हो जाता था घर वापस आना और अपना खुद का काम शुरू करना पूरी तरह से प्लान था यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था चारू और राजीव की शादीशुदा जिंदगी का तमाशा पूरी दुनिया ने देखा दोनों ने अपने तलाक का ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर किया.

कभी दोनों साथ आए तो कभी अलग हुए तलाक के बाद भी दोनों पति-पत्नी की तरह फिर से नजदीक आने लगे थे लोगों को लगा कि दोनों शायद फिर से शादी कर लेंगे लेकिन अब अचानक चारू ने मुंबई छोड़ दिया है फिलहाल चारू के इस फैसले ने लोगों को चौंका दिया है.

Leave a Comment