सलमान खान वाली फिल्म पर सूरज बड़जात्या बोले, हम अनोखी कहानी पर काम कर रहे..

सूरज बजात्या ने सलमान खान को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म दी है। सलमान की पहली मेजर फिल्म मैंने प्यार किया को भी सूरज ने ही डायरेक्ट किया था। दोनों ने उसके बाद हम आपके हैंक ऑन की। यह फिल्म लंबे समय तक सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी रही,

हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा फुटफॉल पाने वाली फिल्मों में शुमार हो गई। सलमान और सूरज ने आखिरी बार साल 2015 में प्रेम रतन धनपायों में साथ काम किया। उसके बाद से यह कयास लगाए जाने लगे कि दोनों साथ में कब काम करेंगे। समय-समय पर ऐसी खबरें उड़ने लगी कि दोनों जल्द ही साथ काम करने वाले हैं। लेकिन अब करीब 10 साल बाद सूरज बजात्या और सलमान खान एक फिल्म पर साथ काम करने वाले हैं,

खुद सूरज ने यह कंफर्म किया है। हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे से बात की। सूरज ने बताया कि वह सलमान की उम्र के हिसाब से उनके लिए कहानी तैयार करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि यह फिल्म कब बनेगी? तो सूरज का कहना था कि थोड़ा वक्त है। हम सलमान भाई वाली फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं। लेकिन हमें उसके लिए एज एप्रोप्रियट स्क्रिप्ट की जरूरत है। बाकी इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि वह अपनी अगली फिल्म पर भी काम कर रहे हैं,

इस बारे में सूरज ने बताया हम जल्द ही इस फिल्म को अनाउंस करेंगे। मुमकिन है कि नवंबर में ऐसा हो। उस फिल्म में मझे हुए एक्टर्स हैं लेकिन अभी हम उस बारे में बात नहीं कर सकते। यह एक फैमिली ड्रामा और लव स्टोरी है। एक ऐसी दुनिया जो हम अक्सर अपनी फिल्मों में दर्शाते हैं। यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि हमारी ऑडियंस को वो कहानियां दूं जिसमें हम यकीन करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस फिल्म को शाहिद कपूर के साथ बना रहे हैं,

दोनों इससे पहले विवाह पर साथ काम कर चुके हैं। बाकी सलमान वाली फिल्म की बात करें तो बताया गया कि इसका टाइटल प्रेम की शादी होगा। मगर सूरज खुद इस खबर को खारिज कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह सलमान के साथ प्रेम की शादी नाम की कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं,

सलमान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो फिलहाल बैटल ऑफ गलवान पर काम कर रहे हैं। इसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। दूसरी ओर सूरज अपने टीवी शो मनपसंद की शादी को प्रमोट कर रहे हैं। 11 अगस्त से यह शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। फिलहाल इस खबर में इतना ही। इसे लिखा है हमारे साथी यमन ने.

Leave a Comment