चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने देश के पूर्व सीजीआई डी वाई चंद्रचूड़ के बेटे को बड़ा झटका दिया और नो नो कहकर उनकी याचिका को ठुकरा दिया आइए जानते हैं क्यों दरअसल मामला था सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस रणवीर इलाहाबाद के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में की गई एफआईआर का और उनकी अग्रिम जमानत का लाइव लो की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर इलाहाबाद की ओर से पूर्व सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने मांग उठाई कि रणवीर के खिलाफ की गई सभी एफआईआर को क्लप किया जाए.
साथ ही असम पुलिस की ओर से बलपूर्वक गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए अग्रिम जमानत दी जाए मामले की तत्काल सुनवाई की जाए लेकिन सीजीआई संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कपूर ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया और सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहबाद को कोई राहत नहीं दी बण बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सीजीआई संजीव खन्ना से कहा कई एफआईआर दर्ज की जा रही हैं.
इस पर सीजीआई खन्ना ने जवाब दिया हमने पहले ही लिस्टिंग करने की तारीख दे दी है इस याचिका को इस पर चंद्रचूड़ ने फिर जोर देकर कहा लेकिन असम पुलिस तभी सीजीआई खन्ना ने बीच में ही उन्हें टोक हुए कहा नो नो मिस्टर चंद्रचूड़ कोई मौखिक शिकायत नहीं चलेगी हम इसकी इजाजत नहीं देंगे इतने पर भी अभिनव नहीं रुके उन्होंने फिर कहा यह अनुच्छेद 32 की याचिका है.
इस पर सीजीआई ने कहा हां हमने तारीख दे दी है बस फिर क्या था इसके बाद से से रणवीर इलाहाबाद से ज्यादा चर्चा हो रही है अभिनव चंद्र चूड़ की आइए एक नजर में जानते हैं कि कौन है अभिनव चंद्र चूड़ बता दें कि अभिनव चंद्रचूड़ बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं उन्होंने साल 2008 में मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की इसके बाद हावर्ड लॉ कॉलेज से मास्टर ऑफ लॉ यानी एलएलएम किया उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल से डॉक्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ यानी जेएसडी किया है.
साथ ही मास्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ जेएसएम की डिग्री भी हासिल की है जहां वे फ्रैंकलिन फैमिली स्कॉलर भी थे उन्होंने पहले गिब्सन और वेस्टविक लॉ फर्म डू एंड क्रचस में एसोसिएट अटॉर्नी के तौर पर भी काम किया है उनको लिखने पढ़ने का खूब शौक है रिपब्लिक ऑफ रिटोरिक फ्री स्पीच एंड द कांस्टिट्यूशन ऑफ इंडिया 2017 किताब लिखी सुप्रीम वि स्पर्स कन्वर्सेशन विद जजेस ऑफ सुप्रीम कोर्ट ऑफ द इंडिया 1980 1989 2018 यह किताबें उन्होंने अभी तक लिखी हैं.
अभिनव चंद्रचूड़ एक प्रतिष्ठित वकील हैं वह भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्र चोड़ के बेटे हैं ऐसा हमने आपको पहले भी बताया बता दें कि फिलहाल वो पोड कास्टर रणवीर इलाहाबाद का केस देख रहे हैं जिन पर समय रहना के इंडियाज गोट लेटेंट में माता-पिता पर अश्लील सवाल पूछने का आरोप है उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.
जिसके बाद वह अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे अब देखते हैं आने वाले दो-तीन दिनों में जब सुप्रीम कोर्ट में में इस केस की सुनवाई होगी तो क्या होगा रणवीर इलाहाबाद से जुड़े पलपल के अपडेट के लिए आप एनडीटीवी इंडिया देखते रहे क्योंकि हम इस खबर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आप तक हर अपडेट सबसे पहले पहुंचा रहे हैं.