सुनील शेट्टी बने नाना, अथिया शेट्टी-केएल राहुल को मिला बेटी का आशीर्वाद..

सुनील शेट्टी के घर में नन्ही किलकारियां गूंज उठी हैं अन्ना के आंगन में नन्हा मुन्ना मेहमान आ गया है पूरे परिवार में खुशियां ही खुशियां फैल गई हैं आखिरकार सुनील शेट्टी की मुराद ऊपर वाले ने सुन ली है सुनील शेट्टी नाना बन गए हैं जी हां सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी को आखिरकार वो सुख मिल गया है जिसकी चाहत हर मां-बाप को होती है सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस आ्या शेट्टी मां बन गई हैं.

अथ्या ने कुछ देर पहले ही एक नन्हे मुन्ने बच्चे को जन्म दिया है खुद आ्या ने अपने स्टार क्रिकेटर पति के एल राहुल के साथ सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है आ्या और राहुल ने एक साझा पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गए हैं इस खुशखबरी के सामने आते ही फैंस राहुल और आध्या को बधाई देने टूट पड़े हैं वहीं इस खबर से सुनील शेट्टी की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा है.

शेट्टी परिवार में 29 साल बाद किसी बच्चे का जन्म हुआ है आ्या ने साल 2023 में क्रिकेटर के एल राहुल के साथ शादी रचाई थी यह शादी सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर हुई थी शादी से पहले राहुल और आध्या ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया आ्या ने पिछले साल नवंबर में पर अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की थी.

उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा था उन्होंने एक पोस्ट में शेयर करते हुए लिखा था हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द आ रहा है 2025 में और अब आध्या ने अपनी मां बनने की खुशखबरी सुनाकर फैंस का दिन मना दिया है हमारी तरफ से आध्या राहुल और सुनील शेट्टी को बहुत-बहुत बधाई.

Leave a Comment