मेट गाला 2025 में शाहरुख खान के डेब्यू लुक ने फैशन की दुनिया को किया प्रभावित..

इंतजार खत्म हुआ मेडगाला में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का डेब्यू हो गया है शाहरुख खान पहले बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने मेडगाला की ब्लू कारपेट पर अपने कदम रखे हैं इंटरनेशनल आइकॉन शाहरुख के कदम रखते ही वहां का नजारा देखने वाला था पूरा विदेशी मीडिया शाहरुख को कैप्चर करने के लिए टूट पड़ा अपने डेब्यू में शाहरुख ने सबको इंप्रेस कर दिया.

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाले मेटगाला के ब्लू कारपेट पर जब शाहरुख खान उतरे तो दुनिया भर के लोगों की निगाहें उन पर थमी रह गई मैटगाला के ब्लू कारपेट पर शाहरुख फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर सभ्य सांची मुखर्जी के स्टाइलिश अटायर में जलवे बिखेरते दिखे किंग खान को देख फैंस की धड़कने तेज हो गई.

ऑल ब्लैक लुक में शाहरुख़ रियल किंग लगे ब्लैक ट्राउज़ वी नेक लाइन शर्ट के साथ शाहरुख ने ब्लैक लॉन्ग ओवरकट कैरी किया ब्लैक क्लासिक आउटफिट के साथ शाहरुख ने हैवी मल्टी लेयर नेक ज्वेलरी को टीम अप किया एक्टर ने नाम के इनिशियल एसआरके और किंग खान के इनिशियल के का पेंडेंट कैरी करके अपने लुक को सुपरस्टाइलिश बनाया शाहरुख के ओवरकट पर लगा गोल्डन स्टार शेप ब्रोंज उनके सुपरस्टार ओरा को रिप्रेजेंट कर रहा है.

कई सारी फिंगर रिंग्स और ब्लैक सन गगल कैरी करके शाहरुख ने अपने मैट गाला लुक को फाइनल टच दिया सिर्फ इतना ही नहीं किंग खान ने अपने रॉयल कूल लुक के साथ छड़ी भी कैरी की जो उनके ग्रेसफुल लुक को और इलेक्ट्रिक फाइंग बना रही है मैडगाला में शाहरुख का रॉयल अंदाज देखकर दुनिया भर के फैंस क्रेजी हो रहे हैं.

शाहरुख के लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है किंग खान कई बड़ी और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ते दिख रहे हैं फिल्मों के साथ-साथ फैशन में भी शाहरुख खान किंग निकले हैं वेल आपको कैसा लगा शाहरुख खान का यह लुक अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment