शाहरुख खान और गौरी खान परिवार के साथ मन्नत से निकले..

शाहरुख खान ने अपने परिवार संग मन्नत छोड़ दिया है वह परिवार के साथ मन्नत छोड़कर चले गए हैं अपनी पत्नी गौरी खान बेटी सुहाना और बेटे आर्यन और अब्राहम के साथ शाहरुख अपने आलीशान बंगले को छोड़कर चले गए हैं मन्नत को अब ढका जा रहा है मन्नत से कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें बंगले को ढकने का काम जारी है अब फैंस शाहरुख को मन्नत पर इस तरह से हाथ हिलाते नहीं देख पाएंगे शाहरुख के मन्नत छोड़ने की खबर ने लोगों को परेशान कर दिया है.

मन्नत बांद्रा के बैंड स्टैंड इलाके में है 27,000 स्क्वायर फीट में बना यह बंगला मुंबई का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है दुनिया में शायद ही किसी घर को देखने के लिए लोगों की इतनी भीड़ जुटती है जितनी कि रोज शाहरुख के घर के बाहर जुटती है समुंदर किनारे बने इस मन्नत की कीमत ₹350 करोड़ से ज्यादा है आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मन्नत कब बना इसकी जानकारी खुद शाहरुख खान को भी नहीं है कहा जाता है कि यह साल 1914 में बना था तब इसके मालिक नरिमन एन दुआशाह हुआ करते थे इस बंगले को ग्रेड थ्री हेरिटेज प्रॉपर्टी माना गया है.

जिसका मतलब यह है कि इसके ओरिजिनल स्ट्रक्चर से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती इसलिए शाहरुख खान का छह मंजिला मन्नत भी इसकी पुरानी बिल्डिंग के पीछे ही बना है कुछ जगह ऐसे इफेक्ट्स मिलते हैं कि इस बिल्डिंग को शुरुआती दौर में मंडी के राजा ने बनवाया था यह बात 19वीं शताब्दी की बताई जाती है कुछ जगह यह भी दावा मिलता है कि यह बंगला किसी पारसी शख्स मानिक जी बोतलवाला ने बनवाया था.

यह बंगला साल 1917 में बनकर तैयार हुआ और बंगले के नाम में लगा एम उन्हीं के नाम का प्रतीक है इस बंगले का डिजाइन इटली में बनी बिल्डिंग विला ला राउंडेटा के डिजाइन से इंस्पायर्ड है शाहरुख खान के इस बंगले में कुछ साल गांधीजी भी रहे थे शाहरुख खान ने यह बंगला साल 2001 में नरिमन दुवाशा से ₹13 करोड़ में खरीदा था इस बंगले का सारा इंटीरियर गौरी खान ने डिजाइन किया है अब सवाल यह है कि शाहरुख ने परिवार के साथ मन्नत क्यों छोड़ा है.

दरअसल मन्नत में दो और मंजिलें बनेंगी इस बंगले का एरिया ₹616 स्क्वायर फीट और बढ़ जाएगा रनोवेशन का खर्च करीब ₹25 करोड़ आएगा शाहरुख खान परिवार के साथ पाली हिल के पूजा कासा बिल्डिंग में किराए पर शिफ्ट हो गए हैं पूजा कासा बिल्डिंग भगनानी परिवार की है इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट का एग्रीमेंट 36 महीनों के लिए है 3 साल के लिए शाहरुख ने 8 करोड़ 70 लाख चुकाए हैं यानी अगले 3 साल शाहरुख परिवार के साथ इसी घर में रहने वाले हैं.

Leave a Comment