कहते हैं कि जब किसी इंसान की किस्मत खुलती है तो भगवान उस पर चारों दिशाओं से मेहरबान होता है फराह खान के कुक दिलीप को क्या पता था कि एक दिन खाना बनाते बनाते वो बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ एक्टिंग करेंगे दिलीप का यह सपना पूरा हो गया है जी हां फराह खान के कुक दिलीप को आज की तारीख में कौन नहीं जानता फराहा अपने YouTube चैनल पर खूब ब्लॉग्स बनाती हैं.
लेकिन उनकी इस ब्लॉगिंग के हीरो उनके कुक दिलीप बन चुके हैं फराह सेलिब्रिटीज के घर जाकर उनकी रेसिपीज बनाती हैं जिनमें दिलीप उनकी मदद करते हैं दिलीप की हाजिर जवाबी मासूमियत और बढ़िया कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें फराह से ज्यादा मशहूर कर दिया है अब हर सेलिब्रिटी के घर फरा दिलीप के बगैर नहीं जाती हाल ही में फराह बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान के घर पहुंची थी.
इस दौरान फरह ने खुलासा किया कि दिलीप ने शाहरुख खान के साथ एक ऐड में काम किया है फरह ने बताया कि दिलीप और शाहरुख ने शॉपिंग वेबसाइट के लिए एक ऐड शूट किया है इसका डायरेक्शन खुद फरह ने किया है फरह ने मजाकिया लहजे में बताया कि शाहरुख ने मुझसे कहा कि मेरा टाइम देख क्या चल रहा है मैं तेरे कुक के साथ ऐड कर रहा हूं फरहान ने इस पर शाहरुख को जवाब देते हुए कहा कि मेरा टाइम देख तेरे को छोड़कर मुझे इसको डायरेक्ट करना पड़ रहा है.
फरहान ने 10 महीने पहले अपने कुकिंग चैनल की शुरुआत की थी कुछ समय में ही ना सिर्फ उनके कुकिंग वीडियोस वायरल हो गए बल्कि उनके कुक दिलीप भी फेमस हो गए फैंस वीडियोस में फराह और दिलीप की मस्ती और खट्टी मीठी नोकझोंक को खूब पसंद करते हैं फराह ने अपने ब्लॉग में दिलीप को सबसे मिलवाया था और देखते ही देखते दिलीप स्टार बन गए दिलीप की तगड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है.
लोग पर सर्च करते हैं कि दिलीप के पास कौन सी गाड़ी है दिलीप अब फरा के साथ अलग-अलग सेलिब्रिटीज के घर जाते हैं और उनकी किचन में नई-नई डिश पकाते हैं दोनों की बॉन्डिंग को भी लोग खूब पसंद करते हैं दिलीप बिहार के रहने वाले हैं गांव में उनकी पत्नी पिता और दो बच्चे रहते हैं दिलीप फराह को बहुत मोटी पगार देती हैं.