सोनू कक्कड़ के भाई-बहन को तलाक देने के बाद नेहा टोनी का टैटू बनवा रही हैं..

कक्कड़ बहनों की लड़ाई अब घर से सड़क पर आ गई है सोनू कक्कड़ के रिश्ता तोड़ने के बाद नेहा ने अपनी बड़ी बहन को एक बड़ा झटका दिया है नेहा ने अपने भाई टोनी को अपने करियर का सारा क्रेडिट देते हुए उनका टैटू अपने हाथ पर गुदवा लिया है पिछले ही दिनों सोनू कक्कड़ ने अपनी बहन नेहा और भाई टोनी को शिवलिंग डिवोर्स दे दिया सोनू ने नेहा और टोनी से अपने सारे रिश्ते खत्म कर दिए इस बात से नेहा बहुत तनफनाई हुई हैं.

कुछ देर पहले नेहा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने हाथ पर अपने भाई टोनी का टैटू गुदवा रही हैं वीडियो में नेहा कह रही हैं कि आज वह जिस भी मुकाम पर हैं उसका सारा क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ उनके भाई टोनी को जाता है मैं जितनी भी जो भी हूं वो उसका बहुत बहुत बड़ा क्रेडिट टोनी भाई को जाता है.

सो टोनी भाई दिस इज फॉर यू [संगीत] शिवरिंग रिलैक्स करो हां बिकॉज़ आई एम शिवरिंग ना आप गाने हां बिकॉज़ आई एम स्केर्ड क्यों सोचा मैंने सोचे एक्चुअली तो यूजली लोग अपने पेरेंट्स के लिए करवाते हैं अपने पार्टनर के लिए करवाते हैं हार्डली सिबलिंग्स मेरे नॉलेज में अभी तक नहीं नहीं कोई भी नहीं [हंसी] [संगीत] अरे सम प्लेसेस आर क्रेजी पेनलेस ओ पेनलेस पेनलेस पेन क्यों हमेशा उल्टा ही निकलता है.

मेरे से अगर टोनी ने ठीक से रिस्पोंस नहीं दिया अगर उसने ठीक रिएक्ट नहीं किया सब मिलके मैं उसका कर रही मुंह पे टैटू लगाऊंगी मेरा हैसियत पूछते हैं सभी इस [संगीत] शहर का नहीं कोई नेहा यह टैटू अपने भाई टोनी को दिखाकर सरप्राइज़ भी देती हैं जिसे देखकर टोनी इमोशनल हो जाते हैं कक्कड़ बहनों में सबसे पहले बॉलीवुड में कदम सोनू कक्कड़ ने रखा था.

सोनू की बदौलत ही नेहा बॉलीवुड तक पहुंची सोनू ने ही टोनी को मौका दिलाया लेकिन वक्त ने आज करवट ले ली है सोनू ने अपनी बहन नेहा और टोनी को Instagram पर भी अनफॉलो कर दिया है दोनों बहनों के बीच तकरार और बढ़ती जा रही है वेल आप क्या कहेंगे नेहा के इस कदम पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए

Leave a Comment