बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है सोनाक्षी 23 जून को शादी रचाने जा रही हैं वो मुस्लिम एक्टर से शादी कर रही हैं जी हां शत्रु घन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी 37 साल की उम्र में दुल्हन बनने जा रही हैं मुंबई में सोनाक्षी एक्टर जहीर इक्वाल से निकाह करेंगी इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में सुनाक्षी और जहीर के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे सोनाक्षी का वेडिंग इन्विटेशन मैगजीन कवर की तरह डिजाइन किया जाएगा इस पर लिखा होगा अफवाहें सच हैं.
शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट से फॉर्मल्स में आने की रिक्वेस्ट की गई है यह सेलिब्रेशन शिल्पा शेट्टी के रेस्ट बेस्टियन में हो सकता है सुनाक्षी और जहीर एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं हालांकि दोनों ने आज तक अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की 36 साल के जहीर ने 2019 में फिल्म नोटबुक से डेब्यू किया था इसके बाद वोह 2022 में सोनाक्षी और हुमा कुरेशी की फिल्म डबल एक्सल में नजर आए अपने 6 साल के फिल्मी करियर में जहीर ने सिर्फ इन्हीं दोनों फिल्मों में काम किया और यह दोनों फ्लॉप रही.
जहीर के पिता इकबाल रतनासी सलमान खान के करीबी दोस्त हैं जहीर को लॉन्च करने में सलमान खान ने उनकी मदद की थी जहीर की तरह सुनाक्षी का करियर भी कुछ खास नहीं रहा है सुनाक्षी ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी 14 सालों में सुनाक्षी ने करीब 23 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 15 फ्लॉप रही हैं सोनाक्षी ने आखिरी हिट फिल्म 2012 में दबंग टू दी थी.