क्या सब कुछ छोड़कर सोड़ी पहाड़ों में चले गए हैं क्या गुरुचरण ने सन्यास ले लिया है वेल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरचरण यानी कि सोड़ी का किरदार करने वाले एक्टर को लेकर लेटेस्ट अपडेट तो यही आई है गुरुचरण को लापता हुए कम से कम 16 दिन हो चुके हैं और अभी तक गुरुचरण को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है हालांकि गुरुचरण को लेकर पुलिस को अब एक अपडेट मिली है पुलिस को पता चला है कि गुरुचरण फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे थे.
उन्होंने कई बैंकों में अकाउंट्स खुलवा रखे थे कई सारे क्रेडिट कार्ड ले रखे थे क्रेडिट कार्ड से वह कैश विथड्रावल करर दूसरे कार्ड का पैसा चुका रहे थे पिछले कुछ समय से गुरुचरण इसी तरह से अपना गुजारा कर रहे थे ₹1 गुरुचरण ने आखिरी बार पालम से निकाले थे और उसके बाद गुरुचरण लापता हो गए गुरुचरण ने अपना मोबाइल भी पालम में ही छोड़ा पुलिस ने जब गुरुचरण के रिलेटिव और दोस्तों से बात की तो दोस्तों ने बातों ही बातों में यह खुलासा किया कि गुरुचरण फाइनेंशियल स्ट्रेस से तो गुजर ही रहे थे लेकिन वह कई बार कहते थे कि वह सब कुछ छोड़-छाड़ करर पहाड़ों में जाना चाहते हैं.
वो स्पिरिचुअलिटी की तरफ बहुत ज्यादा बढ़ रहे थे तो अब पुलिस इस एंगल से भी छानबीन कर रही है कि क्या गुरुचरण ने सब कुछ छोड़-छाड़ कर सन्यास ले लिया है क्या वह वाकई में माउंटेंस में चले गए हैं क्या उन्होंने अपने आप को भगवान को समर्पित करने का फैसला कर लिया है वेल अगर ऐसा भी है तो गुरुचरण को एटलीस्ट अपने मां-बाप को और अपने घरवालों को बताकर करना चाहिए था आपको अपना जीवन कैसे जीना है यह फैसला लेने का हक आपका है लेकिन आपके ऊपर जो लोग डिपेंडेंट हैं जो लोग आपके साथ हैं उन्हें इंफॉर्मेशन पहाड़ों में गए हैं या सन्यास ले चुके हैं लेकिन पुलिस को ऐसा लग रहा है.