सोढ़ी दिल्ली एयरपोर्ट से हुए लापता, घर वालों ने फाइल की दर्ज की गुम होने की शिकायत…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर आ रही है गुरुचरण सिंह जो इस शो में सोड़ी का किरदार किया करते थे वो खो चुके हैं उनके पिता ने पुलिस कंप्लेंट लिखवाई जिसमें पिता ने बताया कि 22 अप्रैल को वह दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे लेकिन मुंबई पहुंचे ही नहीं बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को गुरुचरण अपने दिल्ली वाले घर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले थे.

जहां से उन्हें मुंबई की फ्लाइट लेनी थी इधर मुंबई में उन्होंने एक फ्रेंड जो खुद भी एक्ट्रेस है उसे कॉल करके कहा था कि मैं इस टाइम पर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच तुम मुझे पिक करने पहुंच जाना उनकी वो फ्रेंड एयरपोर्ट पर गुरुचरण के बताए हुए टाइम पर उन्हें पिक करने तो पहुंची लेकिन गुरुचरण एयरपोर्ट से बाहर आए ही नहीं जिसके बाद फ्रेंड को लगा कि शायद गुरुचरण की फ्लाइट मिस हो गई होगी इसीलिए वोह पहुंच नहीं पाए हैं.

वो फ्रेंड वापस घर लौट गई लेकिन उसके बाद गुरुचरण ना दिल्ली वाले घर पहुंचे ना ही मुंबई पहुंचे जिसके बाद गुरुचरण के परिवार वाले काफी शौक में हैं गुरुचरण का फोन भी नहीं लग रहा है ऐसे में अब गुरुचरण के पिता ने पुलिस में कंप्लेन दर्ज की है उनके मिसिंग की और पुलिस ने सर्च शुरू कर दी है फिल्म इंडस्ट्री गुरुचरण की इस खबर को लेकर काफी शौक में है बात करें गुरुचरण की तो उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोढी का किरदार निभाया था.

हालांकि कुछ समय पहले ही उन्होंने यह शो छोड़ दिया क्योंकि उनके पिता की हेल्थ खराब थी उनकी टेक केयर करने के लिए उन्होंने उन्होने यह शो छोड़ा था गुरचरण एक अच्छे एक्टर के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है क्योंकि जेनिफर मिस्त्री ने जब असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस किया था तब किसी भी एक्टर ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया लेकिन गुरुचरण इस केस में गवाह बने और जेनिफर मिस्त्री की मदद की.

Leave a Comment