राज कुंद्रा से पैसे के लिए शादी करने के दावे पर शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी…

शिल्पा शेट्टी उस सवाल पर तुनक गई जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पैसों के लिए राजकु से शादी की है शिल्पा ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसे सुनकर लोग हक्का बक्का रह गए हैं शिल्पा शेट्टी ने राजकु से 22 नवंबर 2009 को शादी रचाई थी राज पहले से शादीशुदा थे कुंदरा की पहली पत्नी कविता ने शिल्पा पर उनका बसा बसाया घर तोड़ने का आरोप लगाया था पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही राज शिल्पा को डेट करने लगे थे इसके बाद

राज ने शि से शादी कर ली शिल्पा पर यह सवाल उठते रहे कि राजकु अमीर बिजनेसमैन थे इसलिए उन्होंने उनके साथ शादी रचाई लेकिन अब इस सवाल का शिल्पा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है शिल्पा ने जूम के साथ इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने राजकु से शादी की तो उस वक्त उन्हें google3 वें सबसे अमीर ब्रिटिश इंडियन के रूप में लिस्ट किया था शिल्पा ने माना कि यह बहुत अच्छी बात थी इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा मुझे लगता है कि लोग शिल्पा शेट्टी को भी गल करना भूल गए जो कि उस समय बहुत अमीर थी मैं आज और ज्यादा अमीर हूं और अपने सभी इनकम टैक्स बिल जीएसटी और

हर चीज का समय से भुगतान करती हूं शिल्पा ने कहा कि एक सफल महिला अपने पार्टनर में पैसा नहीं खोजती शिल्पा ने साफ किया कि राज अमीर जरूर थे लेकिन पैसा उनकी जिंदगी में कभी फैसला लेने के लिए जरूरी फैक्टर नहीं था शिल्पा ने खुलासा किया कि उस समय राज से भी ज्यादा अमीर लोग थे जो उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे शिल्पा ने कहा कि पैसा मेरी जिंदगी में इतना इंपॉर्टेंट नहीं था कि उसकी वजह से मैं अपना फैसला लूं राजकु सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक माने जाते हैं उनके पास करीब 22400 करोड़ की संपत्ति है राज की ब्रिटेन में

10 कंपनियों में हिस्सेदारी है जो ट्रेडिंग कंस्ट्रक्शन रियल एस्टेट एनर्जी स्टील शेयर मीडिया स्पोर्ट्स और गोल्ड में ट्रेडिंग का काम करती हैं दुनिया के कई देशों में राजकु के बंगले हैं मुंबई में शिल्पा और राजकु जिस घर में रहते हैं उसकी ही कीमत ₹1 करोड़ से ज्यादा है मुंबई में शिल्पा का आलीशान रेस्टोरा है राजकु के पास पैसों का अंबार लगा हुआ है फिलहाल शिल्पा का यह जवाब सुनकर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment