असली राजनेता तो निकले शेखर सुमन, इतनी जल्दी तो कोई राजनेता भी नहीं बदलेगा…

बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस बार कई एक्टर्स ने पॉलिटिक्स जॉइन की है इसमें कगना रनौत गोविंदा शेखर सुमन अरुण गोविल रूपाली गांगुली का नाम शामिल है लेकिन जैसे ही शेखर सुमन ने पॉलिटिक्स जॉइन की तो लोगों ने कंगना और शेखर सुमन की पुरानी कंट्रोवर्सी के बारे में बात करना शुरू कर दिया आपको बता दें कि एक टाइम पर कंगना शेखर सुमन के बेटे अध्ययन को डेट कर रही थी और दोनों का ब्रेकअप बहुत बुरा हुआ था.

अध्ययन ने कंगना पर काला जादू करने का इल्जाम लगाया था और यह तक इल्जाम लगाया था कि कंगना ने पीरियड्स का ब्लड अध्ययन सुमन को पिलाया हालांकि इस बात को तो बहुत साल हो गए हैं लेकिन लोग उस इंसीडेंट को नहीं भूले हैं यही कारण है कि शेखर सुमन ने जैसे ही पॉलिटिक्स जॉइन की तो कुछ रिपोर्टर्स ने उनसे यह सवाल किया कि आप भी पॉलिटिक्स में हैं कंगना रनौत भी पॉलिटिक्स में है और दोनों ही सेम पार्टी से हैं तो क्या आप कंगना को सपोर्ट करेंगे तो इस पर शेखर सुमन ने जो जवाब दिया उस जवाब को सुनकर लोग कह रहे हैं कि शेखर सुमन को पॉलिटिक्स जॉइन किए हुए तो एक दिन हो गए.

लेकिन वो काफी मंझे हुए पॉलिटिशियन बनेंगे एक्चुअली शेखर सुमन ने कहा अगर कंगना रनौत बुलाएगी तो मैं जरूर जाऊंगा क्यों नहीं जाऊंगा यह तो मेरा फर्ज है और मेरा हक भी है अगर बुलाएंगे तो क्यों नहीं जाएंगे मेरा फर्ज भी है मेरा हक भी है किसी ने शेखर सुमन के इस कॉमेंट की तारीफ की है कहा कि पर्सनल झगड़ों से पार्टी और देश बड़ा है वहीं किसी ने कहा है कि यानी कि शेखर सुमन यह सब भूल चुके हैं कि कंगना और उनके बेटे के बीच क्या कुछ हुआ और उनके बेटे के ऊपर कितनी बिताई गई सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं शेखर सुमन के इस स्टेटमेंट से.

Leave a Comment