किराए के मकान में रहने को मजबूर हुए शाहरुख खान ! चंकी पांडे ने किया बड़ा खुलासा…

सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कई दोस्त बनाए हैं करण जौहर से लेकर काजोल तक उनके करीबी दोस्तों में गिने जाते हैं लेकिन चंकी पांडे उनमें से सबसे पहले थे हाल ही में एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में चंकी पांडे ने बताया कि कैसे शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान किराए की फ्लैट में रहते थे.

चंकी पांडे ने यह भी खुलासा किया कि वो देखकर समझ गए थे कि शाहरुख खान में सुपरस्टार बनने की सारी क्वालिटीज है टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा मुझे लगता है कि वो शाहरुख खान जब मुंबई आए थे तो उनके पहले दोस्तों में से मेरा छोटा भाई चिक्की था.

वे अब भी सबसे अच्छे दोस्त हैं उस समय शाहरुख और गौरी किराए के फ्लैट में रहते थे और वे मेरे भाई से मिलने के लिए आते थे सब बैठकर वीडियो कैसेट देखते थे वो और गौरी अक्सर मेरे घर आते रहते थे चंकी भाडे ने आगे कहा मुझे पूरा यकीन था कि लड़का एक दिन सुपरस्टार बनेगा क्योंकि उसमें वो बात थीआप वो आग देख सकते हैं जो वो हमेशा उनमें थी सुपर स्टार बनने की सारी प्रतिभा उनमें पहले से ही थी वो कॉन्फिडेंट थे और उन्हें पता था कि वो कहां जा रहे हैं निश्चित रूप से मुझे उन पर बहुत गर्व है कि मैं उन्हें तब से जानता हूं और वह आज तक नहीं बदले हैं.

Leave a Comment