शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है अलग धर्म और करियर की अनिश्चिता के बावजूद शाहरुख ने गौरी के परिवार को बनाया और आखिरकार उनसे शादी कर ली शादी के बाद जब शाहरुख अपनी पत्नी गौरी को लेकर मुंबई आए तो शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि उनकी पहली रात कुछ इस तरह कटेगी शादी के दिन ही शाहरुख को हेमा मालिनी का फोन आया.
उन्होंने शाहरुख को कहा कि यदि वह चाहे तो शूटिंग के लिए आ सकते हैं हेमा मालिनी के बुलावे पर शाहरुख को लगा कि गौरी को यह एक अच्छा सरप्राइज होगा क्योंकि वह फिल्म दिल आशना है में हेमा के निर्देशन में काम कर रहे थे गौरी भी एक्साइटेड थी और दोनों खुशी-खुशी सेट पर पहुंचे जब शाहरुख गौरी को लेकर सेट पर पहुंचे तो हेमा मालिनी वहां मौजूद नहीं थी.
असिस्टेंट डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि हेमा जल्दी ही आ जाएंगी दोनों एक कमरे में इंतजार करते रहे लेकिन रात के करीब 11:00 बजे शाहरुख को शूटिंग के लिए जाना पड़ा उन्होंने गौरी को मेकअप रूम में अकेले छोड़ दिया और काम में व्यस्त हो गए काम का दबाव इतना था कि शाहरुख 2 बजे तक शूटिंग करते रहे जहां शाहरुख शूटिंग में व्यस्त थे वहीं गौरी मेकअप रूम में अकेली बैठी थी भारी साड़ी और गहनों में लदी गौरी एक लोहे की कुर्सी पर बैठी हुई थी.
देर रात जब शाहरुख थके हारे वापस आए तो उन्होंने देखा कि गौरी उसी कुर्सी पर सो गई है और कमरे में मच्छरों ने उन्हें सोने नहीं दिया यह देखकर शाहरुख का दिल टूट गया और वह बेहद भावुक हो गए शाहरुख ने इस घटना का कई बार जिक्र किया है उन्होंने कहा उस रात मुझे अपनी जिंदगी के फैसले पर पछतावा हुआ यह हमारी पहली रात थी.
और गौरी को मच्छरों से भरे कमरे में अकेले छोड़ना मेरे लिए एक असफलता का एहसास था मैंने उसे चुपचाप उठाया बिना कुछ कहे और हम दोनों टैक्सी लेकर होटल चले गए उस रात ने शार के जीवन में एक गहरी छाप छोड़ दी जिससे उन्हें यह समझ में आया कि आगे के रास्ते में उनका फर्ज केवल एक अभिनेता का नहीं बल्कि एक पति का भी है.
उस रात के बाद से शाहरुख ने अपने करियर के साथ-साथ अपनी पत्नी गौरी और परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को भी समझा और उन्हें निभाने का संकल्प लिया शाहरुख और गौरी की इस अधूरी रात की कहानी बॉलीवुड में एक मिसाल बन गई फिलहाल आपका इस पर क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.