अचानक देश में अंडरवर्ड एक्टिव हो गया है। एक के बाद एक सेलिब्रिटीज को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके घरों पर हमले किए जा रहे हैं। सलमान खान, राहुल फजलपुरिया, एल्विश यादव और दिशा पाटनी के बाद अब देश के नंबर वन यूबर और सोशल मीडिया स्टार सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी दी गई है,
और उनसे ₹5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। 26 साल के सौरभ जोशी इस वक्त किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। उनके देश भर में करोड़ों फैंस हैं। सौरभ एक मजदूर पिता के बेटे हैं और देखते ही देखते उन्होंने अपनी हैसियत इतनी बड़ी कर ली है कि खुद बॉलीवुड स्टार्स भी उनके साथ काम करने में लगे हुए हैं,
सौरभ ने 100वों करोड़ की हस्ती खड़ी कर ली है। इस बीच सौरभ को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल मिला है। धमकी देने वाले ने खुद को भाऊ गैंग का मेंबर बताते हुए ₹5 करोड़ की रंगदारी मांगी है। पैसे ना देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है,
सौरभ ने बताया कि उन्हें Gmail पर एक धमकी भरा मेल आया है। मेल भेजने वाले ने खुद को भाऊ गैंग से जुड़ा बताया है। भा नाम का व्यक्ति छोटा डाउन से मशहूर है जो दिल्ली में रहता है। सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सौरभ ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है,
सौरभ को धमकी देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नवंबर 2024 में भी उनके एक फैन अरुण कुमार ने कॉलोनी में जाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरा लेटर दिया था। हालांकि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसने पैसे के लालच में आकर लॉरेंस का नाम लेकर सौरभ को धमकी दी थी,
बीते दिनों ही दिशा पाटनी के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी जिनका यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। 15-20 दिन पहले एल्विश के घर भी बदमाशों ने हमला किया था। जिनका हरियाणा की पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था.