गोविंदा की भांजी और टीवी शो नव्या की एक्ट्रेस सौम्या सेठ की जिंदगी में दूसरी शादी के बाद खुशियों ने फिर से दस्तक दे दी है एक बुरा दौर देखने के बाद सौम्या की जिंदगी में एक नन्हा मुन्ना मेहमान आने वाला है गोविंदा की भांजी मां बनने जा रही हैं सौम्या ने अपना बेबी शावर सेलिब्रेट किया है सौम्या सेठ भारत छोड़कर अमेरिका सेटल हो गई हैं.
सौम्या की पहली शादी का बहुत दर्दनाक अंत हुआ था सौम्या की पूरी जिंदगी उस शादी ने तबाह कर दी थी 2 साल पहले सौम्या ने आर्किटेक्ट शुभम चौहाड़िया के साथ दूसरी शादी रचाई अब सौम्या शुभम के बच्चे की मां बनने जा रही हैं पहली शादी से भी सौम्या का एक बेटा है सौम्या के बेबी शाबर की खूबसूरत पिक्चर सामने आई हैं जिनमें सौम्या चहकती नजर आ रही हैं फोटो में सौम्या अपने गर्ल गैंग के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं.
जश्नी के मौके पर सौम्या अपना बेबी फ्लॉट भी कर रही हैं उनके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि उन्हें इस पल का बेसब्री से इंतजार था फोटो में सौम्या के पति शुभम केक संभालते दिख रहे हैं जबकि सौम्या का बेटा केक काटता हुआ नजर आ रहा है सौम्या ने 2023 में शुभम के साथ शादी रचाई थी.
सौम्या की पहली शादी साल 2017 में अरुण कुमार से हुई थी लेकिन इस शादी में सौम्या को बेहद तकलीफ हुई सौम्या ना केवल घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी बल्कि उन्हें गहरा मानसिक आघात भी लगा था शादी 2 साल तक चली और इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई थी लेकिन इसी बीच उनका तलाक भी हो गया प्रेगनेंसी में तलाक के बाद उनका मानसिक कष्ट बहुत बढ़ गया था सौम्या सुसाइड करने वाली थी.
लेकिन बच्चे की वजह से ऐसा करने की हिम्मत नहीं दिखा सकी सौम्या कई दिनों तक भूखी रहकर अपनी जिंदगी खत्म कर देना चाहती थी लेकिन बच्चे की शक्ल देखकर वो बार-बार रुक जाती थी सौम्या ने यूएस में सेटल होने का फैसला किया और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दिया यहां उन्होंने बतौर इन्वेस्टर काम किया और फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई बहुत सालों के बाद अब सौम्या की जिंदगी में इतनी खुशी का लम्हा आया है.