HBO वेब सीरीज़ से मिलिए हैरी पॉटर के नए कलाकार हरमाइन ग्रेंजर और रोनाल्ड वीसली से…

अगर आप भी कभी हैरीपॉटर के फैन थे और आपने भी किसी मैजिक स्कूल में जाकर जादू सीखने का सपना देखा था तो यह खबर आपके लिए है हैरीपॉटर से जुड़ी एक ऐसी न्यूज़ आई है जिसे सुनकर हो सकता है कि आपका दिल भी खुश हो जाए एचबीओ ने हैरीपॉटर की नई टीवी सीरीज का ऐलान किया है.

पहली बार इसकी स्टार की फोटो सामने आई है मेकर्स ने फैंस के सामने हैरीपॉटर सीरीज की नई स्टार कास्ट को रिवील किया है इस सीरीज में हैरीपॉटर के रोल में डोमिनिक मैकलॉगिन हरमाइनिंग ग्रेंजर के रोल में लाउबेला स्टन और रॉन विसली के रोल में अलास्टर स्टाउट नजर आएंगे एचबीओ ने पर एक खास मैसेज के साथ इन एक्टर्स का वेलकम किया है.

चैनल ने अपनी पोस्ट में लिखा है प्यारे मिस्टर पॉटर मिस ग्रेंज़र और मिस्टर विसली हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपको हॉगवर्ड स्कूल ऑफ विचक्राफ्ट एंड विज़ार्डी में एडमिशन मिल गया है हैरीपॉटर की नई स्टार कास्ट को ऑडियंस का मिलाजुला रिएक्शन मिला है कुछ लोगों ने जहां नए बच्चों का वेलकम किया है वहीं व्यूअर्स का एक सेक्शन ऐसा भी है जो नई स्टार कास्ट को एक्सेप्ट नहीं कर रहा है.

इस पोस्ट पर दर्शकों की तीखी प्रतिक्रिया से बचने के लिए एचबीओ ने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है हैरी रॉन और हरमाइनी का रोल पाने के लिए दुनिया भर के 300 से ज्यादा बच्चों का ऑडिशन लिया गया कड़ी मेहनत के बाद इन तीन बच्चों का चयन किया गया है जेके रोलिंग की किताब पर बेस्ड हैरीपॉटर की पहली फिल्म 16 नवंबर 2001 को रिलीज हुई थी.

ओरिजिनल फिल्म फ्रेंचाइजी में डेनियल रेल्टक्लिफ ने हैरीपॉटर एमा वाटसन ने हरमाइनी ग्रेंज़र और रूपर्ड गिंट ने रॉन विसली की भूमिका निभाई थी यह पहली ऐसी हॉलीवुड सीरीज थी जो भारत के गांव कस्बों तक में पहुंच गई थी शायद ही ऐसा कोई बचा हो जिसने हैरीपॉटर की फिल्म को ना देखा हो हां ऐसा जरूर हो सकता है कि इसका कोई पार्ट लोगों ने जरूर मिस कर दिया हो फिलहाल आपको यह नई कास्ट कैसी लगी आपको क्या लगता है कि इस नई कास्ट को मौका दिया जाना चाहिए अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment