सारा अली खान के साथ हुई बदतमीजी यह बदतमीजी उस वक्त हुई जब सारा अली खान एयरपोर्ट से बाहर आ रही थी हमने देखा है कि एयरपोर्ट पर जब भी सेलिब्रिटीज बाहर आते हैं वॉक करके उस दौरान फैंस उनके साथ सेल्फी क्लिक करने लगते हैं कई एक्टर्स सिक्योरिटी के साथ होते हैं तो फैंस पास भी नहीं आ पाते हैं या उनकी सिक्योरिटी उन फैंस को वहां से हटा देते हैं वहीं कई लोग बिना सिक्योरिटी ट्रेवल करते हैं अब सारा अली खान की एयरपोर्ट पर कोई सिक्योरिटी नहीं थी ऐसे में एक शख्स सारा अली खान के पास आया.
और उसने सारा के साथ सेल्फी लेने के लिए कहा सारा ने उस शख्स के साथ रुक करके सेल्फी भी क्लिक करवा ली लेकिन इसके बाद उस शख्स ने जो किया वो हैरान करने वाला था एक्चुअली सारा अली खान के साथ सेल्फी लेने के बाद यह शख्स बेहद खुश नजर आया वीडियो में सारा के पीछे-पीछे ही चलता नजर आया और किसी को इशारे में कह कहता नजर आया कि मेरी तो सेल्फी हो गई इतना ही नहीं जिस वक्त सारा अली खान एयरपोर्ट से बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना होने वाली थी वहां तक इस शख्स ने सारा अली खान को फॉलो किया और जैसे ही सारा गाड़ी में बैठने लगी तो उनकी गाड़ी थी बीच में सारा थी और सारा के पीछे पिलर था यानी कि एक और इंसान के गुजरने की जगह नहीं थी.
लेकिन उसके बावजूद वो शख्स उस थोड़ी सी जगह से गुजरने की कोशिश करता नजर आया जिस कारण वो सारा के साथ बेहद अन एप्रोप्रियेट होता नजर आया सारा अली खान को इस बात से गुस्सा आ गया और सारा ने वहीं पर उस शख्स की क्लास ले ली वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि सारा अली खान उस शख्स को कहती है कि ऐसा मत कीजिए यह अच्छा नहीं है सारा अली खान के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है लेकिन उसके बावजूद उन्होंने खुद को कंट्रोल किया वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि गलती उस शख्स की ही है क्योंकि उस शख्स को सेल्फी मिल चुकी थी सारा के साथ सारा ने रुक के उसके लिए सेल्फी क्लिक करवाई थी.
लेकिन उसके बावजूद वो सारा को फॉलो करता रहा और उसकी गाड़ी के वहां पर इस तरीके से सारा के पास से गुजरा जो कि बेहद गलत था बट सारा अली खान ने सिचुएशन को बहुत अच्छे से संभाला और यह मैसेज है उन सेलिब्रिटीज को भी कि किस तरह से ऐसी टफ सिचुएशन को हैंडल करना चाहिए साथ ही उन फैंस को भी मैसेज है जो बिना परमिशन के सेलिब्रिटीज को पर्सनल लाइफ में परेशान करते हैं उन्हें सेल्फी मिल जाती है उसके बावजूद पु ते नहीं है वो ठहरते नहीं है.