Aamir की Raja Hindustani ने नहीं बल्कि Govinda की इस फ़िल्म ने बनाया मुझे Star Karisma Kapoor…

करिश्मा कपूर ने 90 में कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन टॉप कैटेगरी में आने के लिए करिश्मा कपूर को लंबा इंतजार करना पड़ा अपने करियर के इनिशियल डेज में करिश्मा को ज्यादा चॉइसेज ऑफ फिल्म्स नहीं मिली या तो उन्हें वो फिल्में मिली जिनकी एक्ट्रेसेस वो फिल्में नहीं करना चाहती थी यानी कि रिजेक्टेड फिल्में लेकिन एक ऐसी फिल्म है जिसने करिश्मा की किस्मत फिल्म इंडस्ट्री में बदल दी और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करिश्मा की वह फिल्म ना राजा हिंदुस्तानी है.

और ना ही दिल तो पागल है खुद करिश्मा इन दोनों फिल्मों से सबसे बड़ी फिल्म मानती है अपनी फिल्म हीरो नंबर वन को करिश्मा का कहना है कि हीरो नंबर वन वो फिल्म थी जिसने करिश्मा के लिए इंडस्ट्री में सब कुछ बदल दिया करिश्मा का कहना है कि इसी फिल्म के बाद उन्हें राजा हिंदुस्तानी और दिल तू पागल है जैसी फिल्में बनी जिन्हें करिश्मा के करियर की सबसे बड़ी हिट बताया जाता है लेकिन इसकी शुरुआत हीरो नंबर वन से हुई यानी कि वो फिल्म जो उन्हो उन्होंने गोविंदा के साथ की ना कि वो फिल्म जो उन्होंने शाहरुख और आमिर खान के साथ की.

करिश्मा कपूर की हीरो नंबर वन फिल्म यर 1997 में आई थी डेविड धवन ने इस फिल्म को बनाया था गोविंद के साथ करिश्मा ने इस फिल्म में काम किया था और तब इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी करिश्मा ने पहली बार सबसे बड़ी कमर्शियल हिट यही फिल्म दी थी और इसके बाद करिश्मा कपूर टॉप लीग का हिस्सा बन गई थी हालांकि टॉप पर आने के बाद करिश्मा ने ज्यादा वक्त इंडस्ट्री में नहीं बिताया और एक टाइम के बाद उन्होंने शादी कर ली.

Leave a Comment