15 दिन का काम करके बाबा ने छोडी अक्षय की फ़िल्म, अक्की को लगा बड़ा झटका…

लगता है अक्षय कुमार के करियर को किसी की नजर ही लग गई अक्षय कुमार काफी कोशिश कर रहे हैं करियर फिर से ट्रैक पर आ जाए लेकिन आए दिन एक अशुभ न्यूज़ मिलती ही रहती है आज ऐसा ही कुछ हुआ एक बार फिर से अक्षय कुमार जिनकी फिल्म वेलकम टू जंगल का काफी बस था और एक मासिफ स्टारकास्ट के साथ अक्षय कुमार इस फिल्म में नजर आने वाले थे इनफैक्ट सालों बाद अक्षय कुमार अपनी वन टाइम गर्लफ्रेंड रवीना ठंडन के साथ इस फिल्म में काम कर रहे हैं इसके अलावा श्रेय स्थल पड़े दिशा पटानी काफी एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा है इसी फिल्म से अब संजय दत्त ने बैकआउट कर दिया है जब इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी तो एक शॉर्ट वीडियो के रूप में इस फिल्म को अनाउंस किया गया था.

और उस शॉर्ट वीडियो में संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं संजय दत्त ने वेलकम टू द जंगल के लिए एक अच्छा खासा पोर्शन शूट भी कर लिया था लेकिन अब खबर आई है कि संजय दत्त ने इस फिल्म से बैकआउट कर दिया है इसके पीछे रीजन यह है कि वेलकम टू द जंगल फिल्म की कहानी जो है वह बार-बार बदली जा रही है शेड्यूल्स भी ऊपर नीचे हो रहे हैं शूट्स बहुत ही एब ड्रॉप्ट है और कुछ भी चीजें ट्रैक पर नहीं चल रही है यही कारण है कि संजय दत्त ने डेट इशू बताते हुए इस फिल्म से बैकआउट कर दिया है अब मेकर्स के सामने एक बड़ी मुसीबत यह खड़ी हो गई है कि संजय दत्त को फिल्म में रखें या नहीं रखें अगर संजय दत्त को फिल्म में रखा जाए तो जो पोर्शन उन्होंने शूट किया है उसे जस्टिफाई कैसे किया जाएगा और अगर संजय दत्त को फिल्म से हटा ना है तो जो पोर्शन संजय दत्त के साथ शूट हो गए हैं वो रीशूट होंगे.

यानी कि बजट और फिल्म का बढ़ जाएगा ऐसे में मेकर्स पर अब बड़ी मुसीबत आ पड़ी है कह सकते हैं कि अक्षय कुमार के लिए यह वाकई में एक टफ टाइम है क्योंकि जहां एक तरफ कहा जा रहा था कि अब जो अक्षय कुमार फिल्में कर रहे हैं वो बहुत ही शानदार फिल्में होने वाली है और वेलकम फिल्म का काफी बस था लेकिन संजू बाबा ने इस फिल्म से बैकआउट कर लिया है बताया जा रहा है कि संजय दत्त ने अपना ये फैसला खुद अक्षय कुमार को सुनाया अक्षय कुमार उनके इस फैसले को समझ रहे हैं उन्होंने अग्री किया है दोनों के बीच कोई बैड ब्लड नहीं है और एक एमेबल तरीके से यह दोनों अलग हुए हैं.

Leave a Comment