सलमान खान के खुलासे से उनके करोड़ों फैंस निराश हो गए हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाले सलमान ने पहली बार अपने हेल्थ इश्यूज पर बात की है। बॉलीवुड के फिटनेस किंग और दबंग सलमान खान ने लाखों करोड़ों लोगों को फिट रहने के लिए इंस्पायर किया है। ना जाने कितने लोगों ने उन्हें देखकर जिम जाना शुरू किया। 49 साल की उम्र में सलमान जवान लड़कों पर भारी पड़ते हैं। लेकिन इस फिटनेस के पीछे वो कितना दर्द छुपा रहे हैं, उसका खुलासा खुद सलमान खान ने किया है। सलमान खान की सुपर बीस्ट पर्सनालिटी के पीछे कई दर्दनाक और,
सीरियस बीमारियां भी छिपी हैं। लेकिन फिर भी सलमान ना ही अपने चेहरे पर और ना ही अपने एक्शन फिल्मों में अपनी तकलीफों को फैंस के सामने दिखने देते हैं। लेकिन अब बढ़ते दर्द के बीच सलमान ने अपने हेल्थ इशू पर खुलकर बात की है। कल देर रात सलमान खान कपिल शर्मा शो पर नजर आए और उन्होंने ऐसे कई राज खोले जिनसे फैंस को गहरा झटका लगा है। सलमान ने बताया कि उन्हें ट्राईजेमिनल न्यूरोलजिया, ब्रेन एरिज्म और एबी मॉल फॉर्मेशन जैसी सीरियस बीमारियां हो चुकी हैं। सलमान खान की गंभीर बीमारी की चर्चा उस सवाल से शुरू हुई जब कपिल,
शर्मा ने उनसे पूछा कि उनकी लाइफ में कोई लड़की है या नहीं। इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि मेरी जिंदगी में कोई नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास इतना धैर्य नहीं है कि इतने त्याग करूं और पति-पत्नी के झगड़ों को झेल सकूं। मैं उस मुकाम पर हूं जहां मुझे अपनी जगह पसंद है जिसे मैं किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहता। सलमान ने कहा, “मैं रोज हड्डियां तोड़ रहा हूं। पसलियां टूट चुकी हैं। ट्राईमिनल न्यूरोलॉजिया के साथ काम कर रहा हूं। दिमाग में एरोज्म है फिर भी काम कर रहा हूं। एबी मॉल फॉर्मेशन भी है। इसके,
बावजूद मैं चल रहा हूं। ट्राइजेमिनल न्यूरोल्जिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें चेहरे की नसों में सूजन आ जाती है जिसमें असहनीय दर्द होता है। इसे सुसाइड डिजीज भी कहते हैं क्योंकि इस दर्द की वजह से कई लोग मानसिक तनाव में आ जाते हैं और सुसाइड तक कर लेते हैं। वहीं ब्रेन एरोज्म ऐसी बीमारी है जिसमें दिमाग की नस के एक कमजोर हिस्से में गुब्बारे जैसी सूजन हो जाती है। अगर यह फट जाए तो दिमाग में खून का रिसाव हो सकता है और इससे जान जा सकती है। वहीं सलमान को तीसरी बीमारी एबी मॉल फॉर्मेशन है जिसमें दिमाग या रीड की हड्डी,
में नसें असामान्य तरीके से जुड़ी होती हैं। इससे खून का बहाव और ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो जाती है और इसमें भी असहनीय दर्द होता है। इन सबके बावजूद सलमान अपना दर्द छिपाकर काम कर रहे हैं। फिलहाल सलमान के इस खुलासे के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। कई बार लोग अपनी हंसी के पीछे इतना दर्द छुपाए होते हैं कि दुनिया को पता ही नहीं चलता कि वह कितनी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं,