सामंथा रुथ प्रभु ने तलाक के 4 साल बाद राज निदिमोरू के साथ रिश्ते की पुष्टि की..

तलाक के 4 साल बाद आखिरकार गॉर्जियस एक्ट्रेस सामांता रूत प्रभु अपना दिल दे बैठी हैं दुनिया के सामने उन्होंने खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इज़हार कर दिया है सामांथा के सपनों का राजकुमार कौन है उन्होंने इसका दीदार भी दुनिया को करा दिया है समानं साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की बहू थी उन्होंने चिरंजीवी के बेटे नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी रचाई थी दोनों की यह लव मैरिज थी लेकिन शादी के 2 साल बाद ही दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे आखिरकार महज 4 साल के अंदर दोनों की यह शादी टूट गई.

और फिर 2021 में सामंथा ने नागा को तलाक दे दिया इस तलाक से सामंथा इस कदर टूटी कि 6 महीने तक विदेश में रहकर उन्हें अपना इलाज कराना पड़ा इस तलाक ने उनके दिल और दिमाग पर गहरा असर किया बीते कुछ दिनों से सामंथा का नाम फैमिली मैन के प्रोड्यूसर राजनिधि मोरू से जुड़ रहा था दोनों के बीच गुपचुप करीबियां भी देखी गई लेकिन अब सामंथा ने खुल्लमख्ला अपने प्यार का हिंट दे दिया है.

सामांथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं यह पिक्चर्स उनकी आने वाली फिल्म शुभम की क्रू टीम के साथ हैं लेकिन इन पिक्चर्स के बीच जिस फोटो ने लोगों का ध्यान खींचा है वो है सामंथा और राज की यह वाली पिक्चर इस फोटो में सामांथा राज के कंधे पर अपना सिर रखकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं सामांथा ने इन पिक्चर्स को पोस्ट करते हुए लिखा है.

हमारे साथ शुभम देखने महसूस करने और जश्न मनाने के लिए थैंक यू हमारा पहला कदम दिल पागलपन और इस विश्वास से प्रेरित कि नई ताजा कहानियां मायने रखती हैं शुभम के साथ यात्रा शुरू हो गई है और क्या शुरुआत है राज और समंथा की मुलाकात द फैमिली मैन सीजन 2 के सेट पर हुई थी.

इसके बाद वह सीटाडेल हनीबनी के इंडियन स्पिन ऑफ के लिए भी साथ आए बीते दिनों दोनों तिरुपति बालाजी के मंदिर में साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे सामांता की तरह ही राज भी पहले से शादीशुदा हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सामंथा की वजह से उनकी शादीशुदा लाइफ खराब चल रही है इधर सामंता ने भी अपने और राज के प्यार का हिंट दे दिया है.

Leave a Comment