सामंथा रुथ प्रभु के भावनात्मक भाषण ने पूर्व सास अमाला अक्किनेनी का दिल जीत लिया..

तलाक के बाद पहली बार समानं अपने एक्स पति की मां से मिली कैमरे के सामने दोनों की मुलाकात हुई और पूरा जहां तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा समानं की एक्स सास ने उनके लिए खूब तालियां बजाई तलाक के दर से उभरने के बाद समानंथा अब जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं फैंस उनकी इस कामयाबी से बहुत खुश हैं.

अब तलाक के बाद पहली बार समान ने अपने एक्सपति नागा चैतन्य की मां और सास अमाला अकनेनी के साथ स्टेज शेयर किया है दरअसल फिल्म इंडस्ट्री में समान ने अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं इस दौरान उन्हें दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है इसी प्यार के लिए उन्होंने स्टेज पर सबका शुक्रिया अदा किया 15 साल के करियर में समानता ने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कई सारे उतार-चढ़ाव देखे इस बारे में बात करते हुए वह स्टेज पर इमोशनल हो गई.

इधर समानं अपने दिल की बात कह रही थी उधर उनकी सास अमाला उनके लिए तालियां बजा रही थी अमाला के चेहरे की खुशी बता रही थी कि उन्हें अपनी बहू समानंता पर बहुत नाज है समानं के लिए अमाला का ऐसा प्यार देखकर फैंस काफी खुश दिख रहे हैं फैंस का कहना है कि अमाला जिस तरह से समानता को प्रोत्साहित करती दिख रही हैं वह देखकर अच्छा लग रहा है तलाक के बाद भी दोनों के बीच सास बहू का रिश्ता कायम है.

इस अवार्ड शो में समानता के लिए कई परफॉर्मेंस रखी गई यहां समानता येलो कलर की साड़ी पहनकर पहुंची उन्हें यहां अवार्ड से भी सम्मानित किया गया समानता की शादी साल 2017 में नागा चैतन्य से हुई थी लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया नागा ने बीते साल एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला से दूसरी शादी रचा ली वहीं समानता का नाम डायरेक्टर राज के साथ जुड़ रहा है.

Leave a Comment