डर आदमी से क्या-क्या करा देता है यह कोई सलमान खान से पूछे y प्लस कैटेगरी की टू लेयर सुरक्षा बढ़ाने के बाद सलमान खान के घर को भी बुलेट प्रूफ कर दिया गया है अब से सलमान खान आपको अपनी बालकनी पर हाथ हिलाते नजर नहीं आएंगे उनकी बालकनी में बुलेट प्रूफ कांच लगा दिया गया है.
यह तस्वीरें सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की हैं इसके पहले फ्लोर पर आकर सलमान फैंस का दीदार किया करते थे अपने जन्मदिन और ईद पर वह हमेशा यहां आकर फैंस से मिला करते थे यहां हजारों की भीड़ इकट्ठा हुआ करती थी लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे सलमान खान की बालकनी पर यह बुलेट प्रूफ कांच लगाया जा रहा है इस कांच को कोई भी गोली पार करके नहीं जा सकती.
कुछ दिनों पहले लॉरेंस विश्नोई के गुरुगु ने इसी बालकनी पर निशाना लगाकर पांच राउंड की फायरिंग की थी इसी बालकनी पर उनकी गोली के खोके बरामद हुए थे तब पूरा खान परिवार सहम गया था उसके बाद सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई इससे परिवार और दहशत में आ गया तब से सलमान की सुरक्षा और टाइट कर दी गई है वह किसी पब्लिक प्लेस में नहीं आ रहे.
35 से ज्यादा जवान उनकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहते हैं इस बार जन्मदिन पर सलमान के घर के बाहर फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई लेकिन सलमान नहीं आए वह परिवार के साथ जन्मदिन मनाने जामनगर चले गए फिलहाल फैंस के लिए बुरी खबर है अब से सलमान उन्हें यहां दिखाई नहीं देंगे.