आज यह बात सही साबित हो गई कि ऐश्वर्या राय ने सलमान खान को लात मारकर कोई गलती नहीं की सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने नेशनल टेलीविजन पर भाईजान की धोती खोल दी है हैरानी इस बात की है कि यह एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट कैसे हो गया हाल ही में संगीता विजला इंडियन आइडल शो में पहुंची थी और इस दौरान उन्होंने बिना डरे कह दिया कि सलमान उन्हें कंट्रोल करते थे संगीता ने यह भी बताया कि सलमान की उनके साथ शादी होने वाली थी.
और शादी के कार्ड भी छप चुके थे शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने संगीता से पूछा कि आपका जो इतने सालों का करियर है उसमें आप क्या चेंज करना चाहेंगी इस पर संगीता कहती हैं कि जो हमारे एक्स थे ना व हमें बहुत कंट्रोल रखते थे और बोलते थे कि यह मत पहनो ऐसे कपड़े मत पहनो छोटे कपड़े मत पहनो संगीता ने कहा कि मैं उनका नाम नहीं लूंगी लेकिन वह बहुत स्ट्रिक्ट थे तब मैं उनके सामने छोटे कपड़े नहीं पहन सकती थी.
मुझे अपनी मर्जी के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी मैं उस समय बहुत शर्मीली थी थी संगीता ने आगे कहा कि मैं पहले बहुत अलग थी लेकिन अब मैं बदल गई हूं मैं पूरी तरह से गुंडी बन गई हूं मैं हमेशा से बहुत रिजर्व थी लेकिन मैंने अब अपने आप को बदल लिया है मैं अब वही हूं जो मैं असल में थी सलमान खान और संगीता विजला ने 1986 में डेटिंग करना शुरू किया था जिसके कुछ साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया शादी 27 मई 1994 को होनी थी और कार्ड छप गए थे लेकिन शादी से कुछ दिन पहले संगीता ने सलमान को सोमी अली के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
और फिर यह शादी टूट गई सोमी अली ने भी सलमान से रिश्ता टूटने के बाद कई गंभीर आरोप लगाए थे सोमी ने कहा था कि सलमान उन पर हाथ उठाए करते थे उन्हें पीटा जाता था सलमान ने सोमी को भी धोखा दिया और फिर ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ते में आ गए ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने भी सलमान पर गंभीर आरोप लगाए ऐश्वर्या का कहना था कि सलमान ने उनका मानसिक और शारीरिक शोषण किया है एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि मैं सलमान की शराब की लत और फिजिकल एब्यूज से परेशान थी.
पिछले दिनों शहनाज गिल ने भी बात बातों में कह दिया था कि सलमान किसी का भाई किसी की जान के सेट पर लड़कियों को शॉर्ट्स नहीं पहनने दिया करते थे संगीता बिजलानी की इस खुलासे के बाद लोग कह रहे हैं कि कोई भी लड़की सलमान के साथ नहीं रह सकती इसलिए आज तक उनकी शादी नहीं हो पाई वेल संगीता के इस खुलासे पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.