सलमान खान ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा सीजन 3 में तलाक पर तोड़ी चुप्पी, फैंस हैरान..

देश में इन दिनों डिवोर्स, एलुमिनी और पति की हत्या के खूब मामले सामने आ रहे हैं। इन घटनाओं के बाद लोगों का पत्नियों से भरोसा उठने लगा है। इस बीच सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह औरतों पर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि अब औरतों के सहने की क्षमता कम हो रही है,

जरा-जरा सी बातों में औरतें तलाक देने लगी हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने तीसरे सीजन के साथ Netflix पर वापसी करने जा रहा है। इस सीजन के पहले गेस्ट सलमान खान होंगे। इस बीच सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सलमान तलाक और एलुमिनी की खिंचाई कर रहे हैं,

वीडियो में सलमान खान कहते हैं जो बलिदान देते थे जो झेलने का फैक्टर होता था। अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर तो उस पर डिवोर्स हो जाता है। सलमान खान वीडियो में आगे कहते हैं खर्राटे के लिए जाते हैं। थोड़ी सी गलतफहमी पर डिवोर्स हो जाता है और फिर डिवोर्स तो चलो हो गया। वो आधे पैसे लेकर भी चली जाती है। सलमान के घर में खुद दो-दो डिवोर्स हो चुके हैं। उन्होंने भी एलुमिनी की मोटी रकम चुकाई है,

सबसे पहला डिवोर्स उनके भाई अरवाज खान और मलाइका अरोड़ा का हुआ। तलाक के बाद अरबाज को मलाइका के लिए ₹15 करोड़ की एलुमिनी के साथ एक आलीशान घर भी देना पड़ा। जिसमें आज मलाइका रहती हैं। वहीं सलमान के छोटे भाई सोहेल खान का भी तलाक हो चुका है,

सोहेल ने भी सीमा सचदेवा को एलुमिनी में करोड़ों रुपए दिए। देश भर में इन दिनों पत्नियों के ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे पति समाज में डर का माहौल है। कुवारे लड़के सोच में पड़ गए हैं कि उन्हें शादी करनी भी चाहिए या नहीं। फिलहाल सलमान ने पतियों के दिल की बात जरूर कह दी है.

Leave a Comment