गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ेंगे सलमान हमले के बाद दहशत में है परिवार घर छोड़ने पर हुआ मजबूर परिवार के साथ दूसरी जगह शिफ्ट होंगे भाईजान सलमान खान का पूरा परिवार इस वक्त दहशत में है बीती 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि बाइक पर दो अनजान शख्स आए और उन्होंने गोलियां चलाई गोली का निशाना उसी बालकनी पर लगाया गया जहां सलमान अक्सर अपने फैं से मिलते हैं हमले से यह बताने की कोशिश की गई कि यह गोली सलमान के सीने को भी चीर सकती थी.
जिस वक्त यह घटना हुई सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट में मौजूद थे बाहर पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात थे लेकिन हमलावरों के सर पर खून सवार था इसलिए वह अपनी जान की परवाह किए बिना ही गोलियां दाग कर चले गए पूरा खान परिवार इस वक्त डरा हुआ है इस बीच खबर है कि सलमान अपना पुश्तैनी घर गैलेक्स अपार्टमेंट छोड़ रहे हैं सलमान खान के करीबी दोस्त ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा भाई को अपनी जिंदगी की परवाह नहीं.
लेकिन वह अपने परिवार के लोगों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं सलीम अंकल ने सुझाव दिया है कि वह अपना घर छोड़कर किसी बेहतर जगह शिफ्ट हो जाएं इस परिवार के हम साथ-साथ हैं वाले रूल की सबसे अच्छी बात है कि यह लोग अपना डर या चिंता सामने नहीं दर्शाते भारी तौर पर सलीम साहब अभी शांत हैं लेकिन पूरा परिवार जानता है कि धमकियों की वजह से सलीम साहब रात को सो नहीं पा रहे सलमान को लगता है.
कि जितना वह धमकी देने वालों को अटेंशन देंगे उतना ही उन लोगों को लगेगा कि वह कामयाब हो गए हैं सलमान भाग में यकीन रखने वाले इंसान हैं जो जब होना होगा तब होगा सलमान का घर सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक है उनका फ्लैट बिल्कुल रोड साइड पर है जिस पर कोई भी इस तरह का हमला कर सकता है.
खिड़कियां भी सड़क की तरफ ही लगी हुई हैं तमाम पुख्ता इंतजाम के बाद भी हमलावर आसानी से गोलियां चला गए यह बताता है कि सुरक्षा का घेरा लगाने के बाद भी सलमान सुरक्षित नहीं है उन्हें मन्नत जैसा बंगला चाहिए जिसमें कई लेयर की सुरक्षा हो जिसे भेद पाना किसी के लिए भी असंभव हो यह गैलेक्सी में संभव नहीं है.
इसलिए इस बात की उम्मीद है कि सलमान अब गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ेंगे लेकिन सिर्फ उसी शर्त पर कि उनके पिता सलीम खान उनके साथ जाने को राजी हो हालांकि सलीम खान इसी घर में रहना चाहते हैं वो चाहते हैं कि सलमान यहां से चले जाएं बाप बेटे की इसी कशमकश का फायदा हमला भर उठा चुके हैं देखते हैं कि अब डरा हुआ खान परिवार क्या फैसला लेता है.