बॉलीवुड के हैंडसम हीरो और सलमान खान के एक्स जीजा पुलकित सम्राट ने दूसरी शादी रचा ली है पुलकित एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ शादी के बंधन में बंद गए हैं पुलकित और कृति ने धूमधाम से शादी रचा ली है दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं पुलकित और कृति ने शादी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसके बाद फैंस और सेलिब्रिटीज उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं शादी के जोड़े में दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं कृति ने जहां पि कलर का लहंगा पहना हुआ है तो वहीं पुलकित पिस्ता कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं एक फोटो में दोनों एक दूसरे का.
हाथ पकड़ कर चल रहे हैं दूसरी तस्वीर में पुलकित हक करते हुए दिख रहे हैं तो कृति उन्हें किस करती हुई नजर आ रही हैं तीसरी फोटो में पुलकित कृति को मंगलसूत्र पहना रहे हैं और आखिरी फोटो में दोनों को बैग से कैप्चर किया गया है जहां मेहमान उन पर फूल बरसा रहे हैं फोटो शेयर करते हुए कृति ने लिखा है गहरे नीले आसमान से सुबह की किरण तक उतार चढ़ाव पर हमेशा तुम शुरू से अंत तक हर समय तक जब मेरा दिल कुछ अलग धड़कता है वह तुम्हारे लिए.
पुलकित और कृति की मेहंदी और संगीत के फंक्शंस 14 मार्च को हुए थे वहीं 15 मार्च को दोनों की हल्दी हुई थी शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे पुलकित और कृति साल 2019 में फिल्म पागलपंती के सेट पर पहली बार मिले थे दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई दोनों ने एक दूसरे को डे ट करना शुरू कर दिया दोनों ने पहले डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया लेकिन फिर उन्होंने ऑफिशियल.
अपने रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया पुलकित की यह दूसरी शादी है इससे पहले उन्होंने साल 2014 में सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहेरा से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों का रिश्ता बिगड़ गया महज एक साल के अंदर दोनों का तलाक हो गया कहा गया कि पुलकित ने अपना करियर सेट करने के लिए सलमान की बहन से शादी की हालांकि शादी टूटने के बाद भी सलमान और पुलकित के रिश्ते नहीं बिगड़े फिलहाल इस वक्त पुलकित और कृति को हर तरफ से शादी की बधाइयां मिल रही हैं.