फिल्म क्रिटिक केआर के ने एक बार फिर से सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप केआरके ने कहा कि सलमान खान ने पिछले चार सालों में उन्हें बहुत हैरेस किया है और उनके ऊपर कई सारे डिफेमेशन केसेस भी किए हैं के आरके ने सलमान खान को सबसे बड़ा माफिया बताया है और कहा है कि सलमान खान के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और तो और अब केआर के ने एक और कॉमेडियन जाकिर खान का एक वीडियो शेयर किया है.
जिस वीडियो में जाकिर खान यह कहते नजर आते हैं कि एक आदमी है सलमान खान जो एक हिरण मार चुका है एक आदमी को मार चुका है वो जेल जाने वाला है उसका करियर खत्म है लेकिन वो जेल नहीं जाता है उसकी एक फिल्म आती है और फिर वो स्टार बन जाता है सलमान खान आदमी मार चुका है एक हिरण मार चुका है.
और जेल जाने वाला है और इसका करियर खत्म लेकिन फिर ये जेल नहीं जाती फिर इसकी तेरे नाम आ जाती है इस वीडियो को शेयर करते हुए केआर के ने कहा है कि अगर मैं सलमान की फिल्मों के बारे में बुरा बोलता हूं और सलमान मुझ पर डिफॉर्मेशन केस करता है.
तो अब सलमान खान को जाकिर खान पर भी डिफॉर्मेशन केस करना चाहिए ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने किसी कॉमेडियन की वीडियो शेयर की हो जिसमें वोह सलमान का मजाक उड़ा रहा है के आरके ने कई कॉमेडियंस और सिंगर्स के वीडियोस शेयर करके कहा है कि सलमान को इन सभी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए इन सभी पर डिफेमेशन केस करना चाहिए अभी तक केआरके ने जितन के भी नाम लिए हैं.
उसमें सबसे बड़ा नाम जाकिर खान है क्योंकि जाकिर खान करियर वाइज बहुत ही शानदार कर रहे हैं और फिल्मी सर्कल्स में भी उन्हें एक्सेप्टेंस मिल चुकी है ऐसे में अब जब केआर के ने जाकिर खान का नाम लेकर कहा है कि जाकिर भी अपने वीडियोस को चलाने के लिए सलमान के इंसल्ट करते हैं तो अब यह देखना होगा कि क्या आगे चलकर जाकिर खान के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मुश्किलें होने वाली है क्या सलमान का मजाक उड़ाना अब जाकिर खान को भी भारी पड़ेगा.