अर्जुन कपूर और सलमान खान के बिगड़े रिश्तों का असर अर्जुन कपूर के पिता बोनी और सलमान के रिश्तों पर नहीं है यह बात बोनी कपूर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में कंफर्म की है और अर्जुन और सलमान के रिश्ते जो बिगड़े हैं उसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है आपको बता दें कि अर्जुन कपूर को एक्टर बनने के लिए इन्फ्लुएंस तो सलमान ने किया था लेकिन आगे चलकर अर्जुन और सलमान के रिश्ते उस जगह पर बिगड़ गए इनफैक्ट टूट गए.
क्योंकि अर्जुन का अफेयर सलमान की ही भाभी मलाइका अरोड़ा के साथ चल गया और मलाइका अब सलमान के भाई अरबाज से डिवोर्स लेकर अर्जुन के साथ डेट कर रही है तो ऐसे में अर्जुन और सलमान के रिश्ते खराब होना तो जायज है लेकिन यह भी सच है कि सलमान ही अर्जुन कपूर के गुरु रहे हैं यह बात अब बोनी कपूर ने भी कही है.
बोनी कपूर ने कहा कि अर्जुन कपूर मोना से मुझे बेटा हुआ था और मैं श्रीदेवी के साथ था लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि अर्जुन एक्टर बनेगा सलमान ने मुझे कहा कि इसे एक्टर बनाओ ये एक्टर बनेगा और सलमान ने अर्जुन को ट्रेन करना शुरू किया स्पेशली फिजिकल ट्रेनिंग बोनी कपूर ने कहा कि सलमान का ऐसा इन्फ्लुएंस था.
अर्जुन पर कि उसने वेट लूज किया और वह एक्टर भी बना हालांकि बाद में जो रिश्ते बिगड़े उसके कारण आज की डेट में अर्जुन और सलमान के रिश्ते तो ठीक नहीं है लेकिन इस बिगड़े रिश्ते की इक्वेशन का असर सलमान और बोनी कपूर के रिश्ते पर नहीं पड़ा है बोनी कपूर कहते हैं कि सलमान बहुत अच्छा इंसान है.
और जब भी मिलता है मुझसे रिस्पेक्ट से मिलता है मुझसे बात करता है उसका दिल बहुत बड़ा है वो मुझे इज्जत देता है और मैं उससे बहुत प्यार करता हूं कुछ इस तरह से बोनी कपूर ने अपने बेटे के बिगड़े रिश्तों पर बात की है वैसे खबर यह भी आ रही है कि बोनी कपूर जहां एक तरफ सलमान को नो एंट्री टू में नहीं ले रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वो सलमान को लेकर वांटेड टू की प्लानिंग भी कर रहे हैं.