वैसे तो सलमान खान अपने घर में सबसे लाडले हैं क्योंकि सबसे बड़े सुपरस्टार हैं लाइफ में काफी प्रॉब्लम्स भी देखी और सबसे ज्यादा सक्सेस भी उन्होंने ही देखी ऐसे में घर वाले उनकी केयर ज्यादा करते हैं लेकिन सलमान की ही लाइफ का एक इंसिडेंट ऐसा भी है जब उनके सिर से तो खून टपक रहा था और जब पापा के पास गए वो ऐसा चोंट वाला सिर लेकर तो पापा ने और उन्हें झापड़ झड़ दिया आखिर ऐसा क्या किया था सलमान खान ने कि सिर पर चोट लगने के बावजूद पिता से प्यार और सिंपैथी के बजाय उन्हें थप्पड़ मिला था चलिए बताती हूं मैं आपको कब की और कैसे [संगीत] में सलमान खान.
अरबाज और सोहेल इन तीनों में से सबसे ज्यादा नौटी वही थे और सलमान बचपन से ही यह करके दिखाना चाहते थे कि दुनिया में कुछ भी इंपॉसिबल नहीं है यही कारण है कि कई बार व एक्सट्रीम चीजें कर दिया करते थे सलमान के इस नेचर के कारण उनके पिता सलीम खान को सोहेल और अरबाज से सलमान की चिंता ज्यादा रहती थी एक बार सलीम खान अपने तीनों बेटों को सरकस दिखाने गए और वहां पर ट्रेपीज का एक्ट सलमान ने देखा उस एक्ट को देखकर सलमान इतने फैसटिकट से एक रॉड निकलते हुए देखी और उन्होंने एक ट्रेपीज आर्टिस्ट की तरह उस रॉड से छलांग लगाने की कोशिश की.
जिसके बाद सलमान की वह छलांग सक्सेसफुल तो नहीं हुई वो गिर पड़े और गिरने से उनकी चोंट आई उसी हालत में सलमान खान घर पर पहुंचे और जाकर अपने पिता को कहा कि यह देखो मेरे साथ क्या हुआ मेरे सिर पर चोट लग गई जिसके बाद पिता सलीम खान ने उनसे पूछा कि कैसे लगी जब सलमान खान ने बताया कि उन्होंने क्या हरकत की है तो उसके बाद सलीम खान ने आकर उन्हें और झापड़ दी और कहा कि यह सब चीजें तुम्हारे लिए नहीं है.
और फिर डॉक्टर के पास भेजा गया यानी कि चोट के बाद एक और एक्स्ट्रा थप्पड़ लगकर ही सलमान का इलाज करवाया गया कुछ इस तरह से सलमान कई बार स्टंट्स करने के चक्कर में खुद घर पर भी मार खा चुके हैं वेल अगर सलमान की रियल लाइफ की बात करें तो रियल लाइफ में भी बड़े होने के बाद भी उन्होंने इतने स्टंट्स किए कि फिर बाद में उन्हें घरवालों से नहीं लेकिन अथॉरिटीज से थप्पड़ पढते रहे हैं.