सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक टाइम पर रिश्ता इतना गहरा हो गया था कि सलमान खान कैटरीना को मिसेस खान तक नेशनल टेलीविजन पर बोल चुके थे और जब कैटरीना ने सलमान को छोड़कर रणबीर कपूर को डेट करना शुरू किया तब सलमान ने कैटरीना कैफ को पूरी इंडस्ट्री के सामने खान फैमिली को छोड़ने के लिए चिड़या भी था यह मौका तब का था जब सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी थी यह शादी हैदराबाद में हुई थी.
और बहुत ही शानदार तरीके से इस शादी का जश्न मना था इस शादी के संगीत में ही सलमान खान आमिर खान के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और वोह चाहते थे कि कैटरीना कैफ भी स्टेज पर आए कैटरीना को सलमान ने कई बार बुलाया लेकिन कैटरीना शर्मा रही थी और कैटरीना स्टेज पर आ नहीं रही थी और तो और कैटरीना करण जौहर के पीछे छुप गई ऐसा इसलिए भी हुआ था क्योंकि कैटरीना उस वक्त रणबीर कपूर को डेट कर रही थी.
और रणबीर कपूर इस शादी का हिस्सा नहीं थे इसीलिए रणबीर की एब्सेंट में कटरीना सलमान खान से थोड़ा डिस्टेंस मेंटेन कर रही थी लेकिन उसके बाद जब कैटरीना करण जहर के पीछे छुपी तो सलमान खान ने करण जोहर को कैटरीना को स्टेज पर लाने के लिए कहा और उससे भी जब कैटरीना नहीं मानी तो सलमान ने कहा कि कैटरीना कैफ कपूर जल्दी स्टेज पर आओ यह सुनकर कैटरीना ब्लश करने लग गई और वो तुरंत स्टेज पर चली गई.
लेकिन जैसे ही कैटरीना स्टेज पर गई तब सलमान ने उन्हें ऐसा चढ़ाया कि कैटरीना शर्म से पानी पानी हो गई सलमान खान ने कहा बहुत बड़ा मौका खो दिया खान होने का कुछ इस तरह से सलमान ने कैटरीना को अपने और उनके रिश्ते को लेकर चढ़ाया था सोशल मीडिया पर अब वो वीडियो काफी वायरल हो रही है और लोग कह रहे हैं कि टाइम टाइम पर सलमान ने कैटरीना को फिर से अपनी लाइफ में बुलाने की कोशिश की लेकिन कैटरीना कभी लौटी ही नहीं.