जिस वक्त सलमान खान सुपरस्टार थे तब करण जौहर ने सलमान खान से एक मदद मांगी थी करण जौहर जिन्हें तब इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता था और बतौर डायरेक्टर वह अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे फिल्म कुछ-कुछ होता है से तो उन्हें अमन के रोल के लिए कोई हीरो हां नहीं कर रहा था तब सलमान ने कहा कि मैं तुम्हारी फिल्म में काम करूंगा और रोल छोटा होने के बावजूद सलमान ने कुछ-कुछ होता है फिल्म में काम किया.
अब एक बार फिर से करण जोहर और सलमान खान के साथ में काम करने की खबरें आ रही थी करण जौहर जिनके प्रोडक्शन हाउस की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रही वो एक बार फिर से सुपरस्टार सलमान खान को चेज कर रहे थे लंबे समय से और दोनों ने एक प्रोजेक्ट पर हामी भी भरी इनफैक्ट करण जौहर के साथ काम करने की इस बात को सलमान खान ने आपकी अदालत में भी कबूल किया और फिल्म की अनाउंसमेंट भी हुई थी.
बताया गया कि करण जोहर और सलमान खान साथ में द बुल नाम की फिल्म कर रहे हैं जिसके लिए सलमान अपने आप को फिजिकली ट्रेन कर रहे हैं सलमान दिन रात वर्कआउट कर रहे थे अपने आप को एक सोल्जर के लुक में लाने के लिए लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि करण जोहर ने सलमान खान को बड़ा झटका दिया है.
जिस सलमान की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप हुई है उस करण जौहर ने अब सलमान से अपने हाथ झटक लिए हैं करण जोहर ने सलमान के साथ अपनी फिल्म द बुल को बंद कर दिया है इसके पीछे रीजन यह है कि करण जहर ने सलमान के साथ फिल्म की प्लानिंग तो कर ली लेकिन फिल्म का मामला बिगड़ तब गया जब फिल्म की कहानी में इंडिया की पॉलिटिक्स बड़ा इशू बन गई एक्चुअली यह फिल्म मालदीव्स में किस तरह से इंडियन आर्मी ने मालदीव्स को हेल्प की थी.
उस पर बेस थी लेकिन अब इंडिया और मालदीव्स के रिश्ते वैसे नहीं है मालदीव्स ने इंडियन ट्रूप्स को भी वापस इंडिया भेज दिया है ऐसे में अगर सलमान को लेकर करण मालदीव्स पर यह फिल्म बनाते तो कोई भी इस फिल्म को नहीं देखता करण जौहर ने सलमान से कुछ समय मांगा और कहा कि हम स्टोरी में कुछ चेंजेज करेंगे लेकिन पिछले छ महीनों से करण जोहर इस कहानी में कुछ चेंजेज कर ही नहीं पाए इधर सलमान खान ऑलरेडी फिल्म के लिए तैयारी कर चुके थे.
अपने आप को फिजिकली उन्होंने काफी ट्रांसफॉर्म किया बहुत अपने बॉडी पर मेहनत की उसके बावजूद जब करण जोहर से कुछ ठीक जवाब नहीं मिला और करण अपनी कहानी चेंज नहीं कर पाए तब सलमान ने क्लियर कह दिया कि अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता हूं मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनूंगा शायद हमारी किस्मत में साथ काम करना ही नहीं था कुछ इस तरह से अब करण जौहर और सलमान खान अलग हो चुके हैं.
सलमान खान अपनी नेक्स्ट फिल्म पर काम शुरू कर रहे हैं साजिद नाडिया द्वाला के साथ उनकी ये फिल्म है अब सलमान का फोकस उसी फिल्म पर है हालांकि करण की वजह से सलमान खान के छह से सात महीने ना सिर्फ वेस्ट हुए बल्कि सलमान ने अपनी पूरी बॉडी को बहुत खतरनाक तरीके से ट्रांसफॉर्म किया था हेयर कट ले लिया था सोल्जर के लुक में आने के लिए लेकिन यह फिल्म अब बन नहीं रही है.