सलमान खान कि वजह से कैटरीना कैफ ने साफ मना कर दिया इस एक्टर के साथ काम करने से ।

सलमान खान और कैटरीना कैफ अच्छे खासे टाइम के लिए रिलेशनशिप में थे और जिस वक्त कैटरीना सलमान के साथ रिलेशनशिप में थी तब सलमान ने कैटरीना के करियर को भी ग्रूम किया था और सलमान से पूछ कर ही कैटरीना फिल्में किया करती थी बहुत रेयर केसेस होंगे जहां पर कटरीना ने सलमान के खिलाफ जाकर फिल्म की हो इनफैक्ट एक इंसीडेंट तो ऐसा है कि जब एक बॉलीवुड एक्टर के साथ सलमान खान का पंगा हुआ तो कटरीना ने कसम खा ली कि मैं इस एक्टर के साथ कभी काम नहीं करूंगी ये इंसीडेंट तब का है जब सलमान खान का ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप हुआ था और विवेक ऑब्रॉय ने सलमान खान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी इस इंसीडेंट के बाद सलमान खान और विवेक में तन गई थी।

विवेक ऑब्रॉय ने कई इंटरव्यूज में खुलासा किया है कि उन्हें इंडस्ट्री में लोगों ने कहा था कि तुम्हें काम ना मिले इसकी गारंटी हम लेते हैं और कोई भी तुम्हारे साथ काम नहीं करेगा इनफैक्ट कैटरीना कैफ ने तो मुंह पर कह दिया था कि मैं विवेक के साथ कभी काम नहीं करूंगी विवेक ने जो किया वह गलत किया है।

एक्चुअली जिस वक्त कैटरीना कैफ सलमान को डेट कर रही थी तभी एक बार एक पब्लिक इवेंट में उनसे पूछा गया था कि क्या आप विवेक ऑब्रॉय के साथ फिल्में करेंगी तो इस पर कैटरीना कैफ ने कहा था कि विवेक ने जो किया वोह गलत था मैं विवेक के साथ कभी भी फिल्में नहीं करूंगी उसने सलमान के बारे में जो बात की सलमान के साथ जो किया वह गलत था मेरी नजरों में सलमान ने कुछ गलत नहीं किया और जब मेरी नजरों में सलमान गलत है ही नहीं तो मैं सलमान के साथ हमेशा रहूंगी और अगर मुझे लगता कि विवेक ने गलत नहीं किया है तो मैं विवेक के साथ भी काम करती।लेकिन इस केस में मुझे लगता है कि विवेक वाकई में गलत है इसीलिए मैं विवेक के साथ काम नहीं कर सकती किसी भी एक्ट्रेस ने कभी भी अपने पार्टनर के लिए पब्लिक में इस तरह का स्टैंड नहीं लिया जो स्टैंड कैटरीना कैफ ने लिया था कैटरीना कैफ का ये इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था और लोगों ने कहा था कि गजब फ्रेंड मिली है इस बार सलमान खान को।हालांकि सालों बाद जब सलमान और कैटरीना में भी ब्रेकअप हो गया और दोनों मूव ऑन हो गए तब कैटरीना से विवेक के बारे में पूछा गया था और कहा गया था कि क्या आपने सलमान खान के कारण विवेक ऑब्रॉय के साथ फिल्में नहीं की तो तब कैटरीना चिड़गा और उन्होंने कहा था कि इसके लिए आप ऐसा कीजिए सलमान के सेक्रेटरी के नंबर लीजिए और आपके पास टाइम है तो आप उनसे यह सवाल पूछिए मुझसे मत पूछे कुछ इस तरह से गई थी कटरीना कैफ।

Leave a Comment