बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के पिता और दिग्गज स्क्रीन राइटर सलीम खान और फरहान अख्तर के पिता और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड के उन राइटर्स की जोड़ियों में शुमार है जिन्होंने अपने शानदार लेखन से कई एपिक फिल्म दी।
अब सलमान खान फरहान अखतर सोया अखतर ने मिलकर इन्हीं दोनों कमाल के लेखकों पर एक सीरीज बनाई है जिसका नाम है एंग्री यंग मैन आज इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें सलीम जावेद के ब्लॉकबस्टर काम को दिखाया जा रहा है ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान और फरहान का पूरा परिवार नजर आया सबने मिलकर इस इवेंट पर काफी मजे किए इस दौरान सलमान खान ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद हर शख्स की हंसी छूट गई दरअसल इस मौके पर सलमान खान की फिल्म दीवार का एक आइकॉनिक डायलॉग बोला लेकिन अपने ही अंदाज में सलमान खान ने अपने चीर परिचित अंदाज में मजाक किया और सबको हंसा दिया।
खुद सलमान के पिता सलीम भी मुस्कुराते हुए दिखे सलमान खान ने इस दौरान कहा मेरे पास मां है वह भी दो दो जब सलमान से पूछा गया कि उन्हें इस बेहतरीन जोड़ी द्वारा लिखा कौन सा डायलॉग सबसे अच्छा लगता है तो उन्होंने दीवार फिल्म की इस डायलॉग को चुना और अपने ही मजाकिया अंदाज में बोलते हुए दिखाई दिए इस इवेंट पर मौजूद बाकी लोगों से भी पूछा गया था कि उन्हें सलीम जावेद की सुपरहिट जोड़ी का कौन सा डायलॉग सबसे बढ़िया लगा थासलमान ने अपनी फनी अंदाज में अपनी असल जिंदगी में दो मां होने का जिक्र किया हालांकि सलमान ने बस मजाक करते हुए यह बात बोली।