सलमान और विवेक दोनों पछताते रह गए और ऐश्वर्या को कोई तीसरा ही ले गया…

सलमान खान और विवेक ऑब्रॉय के बीच जो कुछ भी झगड़ा हुआ उस झगड़े को अगर ऊपर ऊपर से देखा जाए तो हुआ यह है कि ऐश्वर्या राय के लिए दोनों आपस में भिड़े तो सही लेकिन ऐश्वर्या राय ना सलमान खान को मिली और ना ही विवेक ऑब्रॉय को ऐश्वर्या ने तो अपना अलग ही रास्ता निकाल लिया उस टाइम तो यह आर्गुमेंट और इन दोनों का झगड़ा काफी हीटेड था लेकिन अब लंबे समय बाद जब उस कहानी को देखते हैं तो वाकई में लगता है कि सलमान और विवेक ऑब्रॉय बहुत ही इनोसेंट थे जो लड़ पड़े थे ऐश्वर्या राय के लिए और इसी बात पर एक बार सलमान खान के पिता ने रिएक्ट किया था सलमान खान के पिता सलीम खान साहब वो है जो अपने बेटों को लेकर हमेशा अन बायस राय मीडिया में देते हैं और खरी-खरी बात करते हैं सलीम खान ने सलमान खान और विवेक ऑब्रॉय के झगड़े पर एक बार रिएक्ट किया था.

और जो कुछ उन्होंने कहा था वह बहुत ही प्रैक्टिकल बात कही थी सलीम खान साहब ने कहा था इमोशनल प्रॉब्लम्स का कोई सलूशन है ही नहीं और सलमान और विवेक के बीच जो कुछ हुआ वह इमोशंस के चलते ही हुआ लेकिन सालों बाद इन दोनों को रियलाइफ होगा कि यह बहुत ही स्टुपिड चीज के लिए लड़े थे जो चीज ना सलमान की हुई ना ही विवेक की हुई वो तो किसी और की ही हो गई और व चीज चली गई और यह दोनों वहीं के वहीं हैं बहुत ही सही बात सलीम खान साहब ने कही थी आज भी सिचुएशन वो की वो है किश्वर राय मूव ऑन हो गई उन्होंने आगे चलकर अभिषेक बच्चन के साथ शादी की अपना घर बसा लिया आज उनकी बेटी है वह अपनी जिंदगी जी रही है.

लेकिन सलमान और विवेक के बीच का झगड़ा आज भी वैसा का वैसा है आज भी इस झगड़े को मीडिया में इवेंट्स में हर जगह भुनाया जाता है कि सलमान खान और विवेक ऑब्रॉय अगर आमने-सामने से गुजर रहे हैं तो कैसे एक दूसरे को इग्नोर कर रहे हैं अक्सर इंटरव्यूज में जबरदस्ती पिंच करके सलमान से विवेक के बारे में पूछा जा जाता है विवेक से सलमान के बारे में पूछा जाता है अब यह जो झगड़ा है यह और कुछ नहीं सिर्फ मीडिया के लिए एक खबर बनकर रह गया है और पता नहीं क्यों ऐश्वर्या के चले जाने के बावजूद आज भी विवेक और सलमान खान ने उस झगड़े को नहीं भुलाया और दोनों एक नहीं हुए आपको क्या लगता है सलमान खान को अब विवेक ऑब्रॉय के साथ इस झगड़े को खत्म करना चाहिए खुद सलमान खान आज लाइफ के उस मोड़ पर है जहां उन्हें 247 सिक्योरिटी में घूमना पड़ रहा है एक उम्र हो चुकी है समय बदल गया है तो यह वक्त है उन पुरानी प्रॉब्लम्स को भुलाकर आगे बढ़ने का क्योंकि विवेक ऑब्रॉय के सलमान से फैमिली रिलेशनशिप थे और तो और सोहेल खान और विवेक ऑब्रॉय पक्के दोस्त थे.

Leave a Comment