फरा खान के भाई और डायरेक्टर एक्टर साजिद खान पर फेमस एक्ट्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाया है तारक मेहता और इश्कबाद जैसे शो की एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि साजिद ने उसे अपने घर बुलाकर कपड़े उतारकर बिकनी में बैठने के लिए कहा एक्ट्रेस नवीना बोले कि इस इंटरव्यू से बॉलीवुड में भूचाल आ गया है नवीना ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर खुलासा करते हुए कहा उनका नाम बहुत कंट्रोवर्सी में रहा है.
मुझे नहीं पता कि उनका नाम लेना चाहिए या नहीं वो बहुत बड़े डायरेक्टर हैं वह एक डरावने इंसान हैं मैं उनसे जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहती उनका नाम साजिद खान है उन्होंने महिलाओं का अपमान करने में कई सीमाएं पार की हैं जब उन्होंने मुझे कॉल किया मैं बहुत एक्साइटेड थी उन्होंने मुझसे कहा “तुम अपने कपड़े उतार कर लंजरी में क्यों नहीं बैठ जाती मैं देखना चाहता हूं कि तुम कितना कंफर्टेबल हो ” मैं 2004 या 2006 की बात कर रही हूं.
जब मैंने ग्लैडरेट्स किया था वह उस समय अक्षय कुमार के साथ फिल्म हे बेबी बना रहे थे यह मुलाकात ऑफिस में नहीं घर पर हुई थी खुशकिस्मती से मेरा कोई घर के बाहर इंतजार कर रहा था मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं उन्होंने कहा कि तुम तो स्टेज पर भी बिकनी पहनती हो मैंने उनसे कहा कि सुनिए मैं घर जाकर बिकनी लेकर आती हूं आप मुझे बिकनी में ही देखना चाहते हो ना मैं यहां कपड़े नहीं उतार सकती.
किसी तरह से मैं वहां से निकली मुझे याद है कि उन्होंने मुझे 50 बार कॉल किया था कि मैं क्यों नहीं आ रही नवीना ने यह भी बताया कि एक साल के बाद वह एक शो कर रही थी वहां साजिद खान ने उन्हें देखा और दोबारा रोल ऑफर किया वह यह तक भूल गए थे कि एक साल पहले उन्हें घर बुलाया था साल 2018 में साजिद पर 10 महिलाओं ने मी टू मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
इन एक्ट्रेसेस में मंदराना करीमी सलोनी चोपड़ा रिचल वाइट सिमरन सूरी मरीना कुंवर अहाना कुमरा डिंपल पॉल शरलिन चोपड़ा और जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय शामिल थी इन आरोपों के बाद इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन ने साजिद को एक साल के लिए बैन कर दिया था जिस वजह से उन्हें हाउसफुल 2 जैसी फिल्में छोड़नी पड़ी लेकिन साजिद खान का फिर से कमबैक कराया गया और उन्हें बिग बॉस जैसे शोज़ का हिस्सा बनाया गया धीरे-धीरे वो फिर से फिल्म इंडस्ट्री में आ गए साजिद खान ने कभी इन आरोपों पर चुप्पी नहीं तोड़ी हैरानी इस बात की भी है कि साजिद पर अभी तक कोई केस नहीं हुआ आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.